The Diary of West Bengal के मेकर्स को पुलिस ने भेजा नोटिस, मेकर्स का दावा- यहां कश्मीर से भी बदतर हैं हालात

Updated on 27-05-2023 08:17 PM
हाल में ही सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर जमकर विवाद हुआ। लोगों ने इसे एजेंडा बताया तो कुछ ने इसका सपोर्ट किया। विवादों के बीच ये फिल्म सुपरहिट भी हो गई। अब एक नई फिल्म को लेकर बवाल खड़ा हो गया है, जिसका नाम है 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'। पुलिस ने इस फिल्म के डायरेक्टर और मेकर्स को नोटिस भी भेजा है और पहले एफआईआर भी हो चुकी है। वहीं डायरेक्टर का कहना है कि अगर वह बंगाल गए तो वापस नहीं लौट पाएंगे। आइए बताते हैं आखिर क्यों 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को लेकर विवाद हो रहा है।

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' का 7 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में दावा किया गया कि बंगाल में जुल्म व ज्यादती बढ़ती जा रही है। ऐसे में यहां हालात कश्मीर से भी बदतर हो गए हैं। इतना ही नहीं, 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के ट्रेलर में हिंदुओं के साथ नरसंहार, रेप और रोहिंग्या जैसे मुद्दे भी मौजूद थे।


'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के ट्रेलर के बाद बवाल

अब 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के ट्रेलर पर मजे विवाद के बाद कोलकाता पुलिस ने मेकर्स को नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा ये भी है कि फिल्म पर पहले एफआईआर भी दर्ज हुई थी। फिलहाल पुलिस ने 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर्स और डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को डायरेक्ट किया है सनोज मिश्रा ने। इस पूरे मसले पर वह कहते हैं, 'ये फिल्म पूरी तरह से फैक्ट्स पर बेस्ड है। बंगाल में बड़े पैमाने पर नरसंहार, रेप और पलायन हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप करें।'

'मैं दीदी के खिलाफ नहीं बल्कि सच के साथ हूं'

डायरेक्टर ने आगे बताया, 'मुझे एफआईआर के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे पता है कि अगर मैं एक बार बंगाल गया तो वापस नहीं लौट पाउंगा। मैंने तो फिल्म की सारी तैयारी कर ली है और अगस्त तक रिलीज करने का विचार भी है। मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं और ऐसे ही खड़ा रहूंगा। मैं न तो दीदी के खिलाफ हूं न ही किसी और से। बस मेरा मुद्दा सच का है। बंगाल के सच से।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.