दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज आखिरी दिन है। मंगलवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन होगा। चुनाव अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों की रिपोर्ट पेश करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ होगा। पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को 'विजय मंत्र' देंगे। बीजेपी की नजरें सिर्फ 2024 पर ही नहीं, इस साल नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी हैं। पीएम मोदी इन चुनावी राज्यों के कार्यकर्ताओं को खास मेसेज दे सकते हैं। पढ़ें, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जुड़ी सभी अपडेट्स
इस साल नौ राज्यों में जीत पर BJP की नजर
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2023 में नौ राज्यों में चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी राज्यों में जीत दर्ज करनी है। सोमवार को राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया। इस बात की चर्चा हुई कि दुनिया में भारत की छवि अच्छी हुई है, साथ ही BJP और PM के खिलाफ कैंपेन चलाने के लिए विपक्ष की आलोचना भी की गई।
कमर कस लें सभी नेता: जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साल 2023 को बहुत जरूरी बताया। नड्डा ने सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का आह्वान किया कि कमर कस के लग जाएं एक भी चुनाव नहीं हारना है। जहां पार्टी की सरकार है उसे मजबूत किया जाए और जहां सरकार नहीं है उसे और मजबूत किया जाए। नड्डा ने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली अभूतपूर्व जीत का भी जिक्र किया और उससे सभी को सीखने को कहा। हिमाचल प्रदेश को लेकर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि वहां रिवाज नहीं बदल पाए लेकिन एक पर्सेंट से भी कम वोट से हार हुई। बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीब 37 हजार वोटों का ही अंतर रहा।