जोशीमठ पर अपडेट ले रहे पीएम मोदी, दरारों का दर्द मिटाने की प्लानिंग, आज आएगी केंद्र की एक्सपर्ट टीम

Updated on 09-01-2023 06:14 PM
देहरादून: जोशीमठ के लगभग डेढ़ किलोमीटर के भू-धंसाव वाले इलाके को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया गया है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक्टिव हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। धामी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री खुद जोशीमठ की स्थिति और क्षेत्र में चल रहे सुरक्षात्मक कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।' उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर इस पूरे मामले की जानकारी खुद देंगे।
हालात से निपटने के लिए प्लान तैयार करने पर हुई चर्चा
इस बीच, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी. के. मिश्रा ने जोशीमठ के हालात पर हाई लेवल बैठक की। इस दौरान हालात से निपटने के लिए प्लान तैयार करने पर चर्चा हुई। एक अधिकारी ने बताया कि NDRF की एक और SDRF की चार टीमें पहले ही जोशीमठ पहुंच चुकी हैं। बैठक के दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने राहत कार्यों की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को दी। बैठक में जोशीमठ के जिला अधिकारी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

जोशीमठ में कुल 4,500 इमारतें हैं और इनमें से 610 में बड़ी दरारें पड़ गई हैं। सर्वे किया जा रहा है। जोशीमठ में कुछ होटल, एक गुरुद्वारे और दो इंटर कॉलेजों में अस्थाई राहत केंद्र बनाए गए हैं। इनमें लगभग 1,500 लोग रह सकते हैं। स्थानीय लोग अपना घर छोड़कर जाने के नाम से घबरा रहे हैं। स्थानीय निवासी सुनयना को यह चिंता है कि बच्चे कैसे पढ़ेंगे, कैसे घर का गुजारा होगा, कहां रहेंगे, क्या करेंगे।
आज जोशीमठ पहुंचेगी केंद्र की एक्सपर्ट टीम
भू-धंसाव की स्टडी करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से बनाई विशेषज्ञों की टीम सोमवार को जोशीमठ पहुंचेगी। यह टीम रविवार शाम को ऋषिकेश पहुंची। यह टीम निरीक्षण करने के बाद तीन दिन में भू-धंसाव के कारण और प्रभाव पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को सौंपेगी। यह टीम गंगा अलकनंदा नदी से हो रहे भूकटाव के अलावा निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग और जलविद्युत परियोजनाओं पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन भी करेगी। जोशीमठ की स्थिति पर सैटलाइट से भी नजर रखी जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने नैशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) हैदराबाद और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS), देहरादून से आग्रह किया है कि सैटलाइट तस्वीरों के जरिए जोशीमठ का आकलन करके एक रिपोर्ट सौंपी जाए। सीमा प्रबंधन सचिव और NDMA के सदस्य सोमवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।लोगों से घर खाली कराने की अपील
दिल्ली हाई कोर्ट में भी अर्जी
जोशीमठ के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में भी अर्जी दायर की गई है। इसमें मांग की गई है कि एक रिटायर जज की अगुआई में समिति बने और केंद्र को निर्देश दिया जाए कि प्रभावित परिवारों का पुनर्वास देखा जाए। अर्जी में दावा किया गया है कि 60 से ज्यादा परिवार शहर से चले गए हैं जबकि कई वहीं रुककर अपनी जान जोखिम में डाले हुए हैं या फिर वे इस सर्दी में वैकल्पिक आवास की तलाश कर रहे हैं।
चमोली जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने रविवार को जोशीमठ नगर के मारवाड़ी वॉर्ड में घर-घर जाकर स्थिति का जायजा लिया। जिन घरों में दरारें मिली है उन परिवारों को तुरंत शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। DM हिमांशु खुराना खुद लोगों से मिले। 60 से ज्यादा परिवारों को दरार वाले घरों से शिफ्ट किया गया है। DM हिमांशु खुराना ने कहा कि नुकसान को देखते हुए, कम से कम 90 और परिवारों को घर जल्द से जल्द खाली करना होगा। सेना इसमें मदद कर रही है। जोशीमठ में चार-पांच सुरक्षित स्थानों पर अस्थाई राहत केंद्र बनाए गए हैं। गढ़वाल के कमिश्नर ने कहा, 'काफी समय से जमीन धंसने की घटनाएं धीरे-धीरे हो रही हैं, लेकिन पिछले एक हफ्ते में इसकी गति बढ़ गई है। घरों, खेतों और सड़कों में बड़ी दरारें दिखाई दे रही हैं।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 January 2025
दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी ने पहली रैली सोमवार को सीलमपुर विधानसभा इलाके में की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी के बारे…
 14 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 50 दिन से अनशन पर हैं। उनकी तबीयत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके शरीर का मांस खत्म हो रहा है…
 14 January 2025
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। राज्य में उनका तीन दिन का दौरा है। 14 जनवरी को गांधीनगर लोकसभा…
 14 January 2025
महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने 45 साल के साइकोलॉजिस्ट को गिरफ्तार किया। उस पर अपने 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर उनका हैरेसमेंट करने का आरोप है।पुलिस के…
 14 January 2025
भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है। जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस मिसाइल के तीन परीक्षण किए…
 14 January 2025
जोधपुर में नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आसाराम की ओर से सजा स्थगन व जमानत के लिए…
 14 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 18 मामले हो गए हैं। सोमवार को पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव आया है। इससे पहले 3 और 5…
 14 January 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी उजागर होगी। उन्होंने कहा- मैं जब राहुल गांधी के…
 14 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय मंडपम में आयोजित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने यहां 25 मिनट की स्पीच दी।…
Advt.