विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस में बनी 'द केरल स्टोरी' ने महज 11 दिनों में 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर ली है। 11वें दिन भी 'द केरल स्टोरी' शानदार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। निश्चिततौर पर अदा शर्मा की ये फिल्म मंगलवार को 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। इन 11 दिनों में 'द केरल स्टोरी' ने सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। संभव है कि अगर ये ऐसी ही रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ती रही तो ये 200 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी। तो चलिए बताते हैं दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।
The Kerala Story Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने रविवार को जहां 23.25 करोड़ की कमाई की थी तो अब सोमवार को इसकी कमाई में गिावट देखने को मिली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी 'द केरल स्टोरी' ने 11वें दिन 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। देशभर में इसका नेट कलेक्शन 141.36 करोड़ हो चुका है। 50 फीसदी गिरी 'द केरल स्टोरी' की कमाई
रविवार यानी छुट्टी के चलते 'द केरल स्टोरी' ने तगड़ी कमाई करते हुए 23 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। मगर सोमवार को कामकाजी दिन होने की वजह से इसकी कमाई में 50-60 फीसदी गिरावट आई है। अब देखना ये है कि वीकडेज में ये कैसे खुद को संभालते हुए 200 करोड़ की ओर बढ़ेगी?
फूले नहीं समा रहे मेकर्स और अदा शर्मा
'द केरल स्टोरी' की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा और मेकर्स इसकी सफलता को देखते हुए फूले नहीं समा रहे हैं। लगातार वह इसका प्रमोशन कर रहे हैं तो इसकी कमाई पर भी रिएक्ट कर रहे हैं। हाल में ही सुदीप्तो सेन ने तो ये भी कहा था कि उन्होंने 100 करोड़ की कमाई नहीं बल्कि इतने करोड़ों लोगों का दिल जीता है। बैन की वजह से झेलना पड़ा नुकसान
'द केरल स्टोरी' को बंगाल में बैन की वजह से नुकसान झेलना पड़ा है, वहीं तमिलनाडु में भी कुछ जगह कम दर्शक होने के दावे साथ शो कैंसिल होने की खबरें आईं। वहीं ब्रिटेन से भी इसके शोज कैंसिल किए जाने का दावा किया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए खुलासा किया था कि 'द केरल स्टोरी' देश में 12 मई को रिलीज होनी थी लेकिन सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से फिल्म ब्रिटेन के थिएटर्स में चल ही नहीं पाई।