अशोकनगर:- एक ओर जहां कोरोना को लेकर अधिकारी राहगीरों को मास्क न लगाने पर सौ रुपये का जुर्माना कर रहे हैं वहीं जिले की मुंगावली नगर में एक चौकाने वाला दृश्य सामने आया है जहां बाप कोरोना पॉजिटिव है और बेटा दुकान खोलकर मास्क बेंच रहा है। पर इस ओर कोई जिम्मेदार अधिकारी की नजर नही जा रही है औऱ सैकड़ों लोग इस दुकान से सामग्री क्रय कर रहे हैं।
देखा जाए तो दो दिन पहले नगर के एक रिडायर्ड शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके दो घर है और दोनों ही घर इनका आना जाना रहता था। इसके बाद भी इनके पॉजिटिव आने के बाद इनके पुत्र नगर परिषद के सामने ही अपनी जनरल स्टोर की दुकान खोलकर न केवल अन्य सामग्री बेंच रहे हैं बल्कि कोरोना से निपटने के लिए जरूरी बताए गए मास्क को भी बेंच रहे हैं ।
जिसको देखकर कहा जा सकता है कि सरेआम इस दुकानदार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है इसके बाद भी जिम्मेदारों की नजर इसकी ओर न जाने कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही की ओर ईशारा करती नजर आ रही है। अब देखना होगा की यह दुकान बंद कराई जाती है या फिर ऐसे ही कोरोना पॉजिटिव का बेटा मास्क बेंचता रहेगा।।