मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट
मेकर्स ने ट्विटर पर सेट से फहाद की नई फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, '#Pushpa2TheRule का एक प्रमुख शेड्यूल 'भंवर सिंह शेखावत' उर्फ फहाद फाजिल के साथ पूरा हुआ। इस बार वह प्रतिशोध लेकर लौटेगा।'
कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2'?
हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर 'पुष्पा 2' कब रिलीज होगी? तो बता दें कि सेकंड पार्ट 'पुष्पा: द रूल' इस समय प्रोडक्शन फेज में है। फिल्म लगभग पूरी होने वाली है। फिल्म इस साल के आखिरी में या फिर अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।