अमिताभ बच्चन ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा ब्लॉग पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ अपनी रोजमर्रा की लाइफ की हर छोटी-बड़ी बातें यहां फैन्स से खुलकर शेयर किया करते हैं। इस वक्त अमिताभ के उस लेटेस्ट पोस्ट की चर्चा है जिसमें उन्होंने कहा है कि कलाकार डर के साए में जीते हैं। उन्होंने कहा है कि कितनी आसानी से लोग परफॉर्मर्स पर आरोप लगा देते हैं, जबकि वे परफॉर्मर्स कई तरह के डर से जूझते रहते हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने इस ब्लॉग में लिखा है, 'क्रिएटिविटी की कम्यूनिटी पर ये आउटसाइडर के लिए नॉन परफॉर्मेंस और अनैतिकता का आरोप लगाना बड़ा ही आसान काम है, लेकिन ऐसा शायद ही कभी कोई समझता हो कि एक क्रिएटिव्स क्रिएटिव को परफॉर्म के लिए किस- किस तरह की परीक्षा से होकर गुजरते हैं। कई बार तो ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है।' वे कल्पनाओं की दुनिया में जीते हैं और हम डर में'
उन्होंने आगे लिखा है, 'वे कल्पनाओं की दुनिया में जीते हैं और हम डर में जीते हैं। हमारा डर किसी दायरे के अंदर नहीं होता जैसा कि लोग धारणाएं बनाते हैं। इसके बहुत सारे पहलू हैं जिससे बहुत से लोग अनजान हैं। लेकिन किससे चर्चा करना और इसे डिस्कस करने में क्यों कीमती वक्त बर्बाद करना।
अमिताभ के हाथ में कई फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे। अमिताभ अपने अगले प्रॉजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। नाग अश्विन की 'प्रॉजेक्ट के' का हिस्सा हैं अमिताभ बच्चन, जिसमें लीड रोल में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी। इसके अलावा रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 84' में नजर आएंगी। टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' में भी अमिताभ बच्चन नजर आनेवाले हैं।