चुनाव में शराब पैसा बटने का कवरेज करने गए पत्रकार पर हमला गंभीर रूप से घायल जिला चिकित्सालय किया रेफर।
अशोकनगर :- नगर परिषद शाढ़ौरा में चुनाव के दौरान कवरेज करने गए पत्रकार भूपेंद्र बुधौलिया पर आज रात कुछ लोगों द्वारा लट्ठ फरसा आदि हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए । हमले में कई अन्य लोग भी घायल हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना नगर के वार्ड क्रमांक 8 में रात करीब साढ़े 11 बजे की है। यहां आचार संहिता का उल्लंघन कर शराब व पैसे बांटे जाने की सूचना मिलने पर पत्रकार कवरेज के लिए वहां पहुंचे थे। पत्रकार बुधौलिया ने जैसे ही अपना मोबाइल निकाला लोगों ने मोबाइल छीन कर तोड़ दिया तथा एक राय होकर उन पर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है