हिमाचल के शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर के ATR विमान को तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। बताया गया है कि लैंडिंग के बाद विमान की स्पीड कम नहीं हुई थी।
विमान में हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और DGP डॉ. अतुल वर्मा सवार थे। दोनों दिल्ली से शिमला लौट रहे थे।
एलायंस एयर का 42 सीटर विमान दिल्ली से सुबह शिमला आता है। विमान में क्रू मेंबर्स समेत 44 यात्री थे। यह फ्लाइट दिल्ली से शिमला, शिमला से धर्मशाला, धर्मशाला से शिमला और शिमला से शाम को वापस दिल्ली जाती है। फिलहाल अगली तीनों फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं।
अग्निहोत्री बोले- कोई अलर्ट नहीं दिया डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कहा- रनवे शॉर्ट पड़ गया या फिर लैंडिंग में दिक्कत आई। अचानक जोरदार तरीके से ब्रेक लगाई। इसके बाद उसे पॉइंट पर रोका गया। करीब 20-25 मिनट हम प्लेन में ही रहे। हमें कहा कि टैक्सी बुलाकर आपको वहां पहुंचाएंगे, लेकिन बाद में प्लेन को ही पीछे पार्क किया। उन्होंने धर्मशाला की फ्लाइट रद्द कर दी।
हमारे विधायकों को फ्लाइट से शिमला आना था, लेकिन अब वे गाड़ियों से आ रहे हैं। कुछ तो टेक्निकल घटित हुआ है, ये अथॉरिटी ही बता सकती है। हम तो यही कह सकते हैं कि लैंडिंग ठीक नहीं हुई। हमें कोई अलर्ट नहीं दिया गया।
डायरेक्टर बोले- तकनीकी खराबी आई जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया- 'लैडिंग के वक्त तकनीकी खराबी आई। सुबह दिल्ली से यह विमान जांच के बाद ही उड़ा है। सुबह की उड़ान के वक्त इसमें कोई खराबी नहीं थी। खराबी को इंजीनियर चेक कर रहे हैं। फिलहाल धर्मशाला की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।'
रनवे के आखिरी पॉइंट तक पहुंचा, यात्री रोने लगे सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के बाद रनवे खत्म होने को था, लेकिन विमान की स्पीड कम न होने के कारण विमान रनवे के आखिरी पॉइंट तक पहुंच गया। जब इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई, तभी विमान रुका। कुछ लोग विमान के अंदर ही जोर-जोर से रोने लगे। विमान रुकने के बाद भी लगभग 25 मिनट तक यात्रियों को विमान से बाहर नहीं निकाला गया।
जुब्बड़हट्टी में खराब मौसम में चुनौतीपूर्ण रहती है लैंडिंग जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर खराब मौसम में अक्सर लैंडिंग चुनौतीपूर्ण रहती है, क्योंकि यहां पर रनवे भी छोटा है। मगर, आज सुबह जिस वक्त एलायंस एयर की फ्लाइट जुब्बड़हट्टी पहुंची, उस दौरान मौसम साफ था। ऐसे में हादसे के लिए तकनीकी खराबी को ही वजह माना जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी भी अभी ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
2 मार्च को गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी आई थी तकनीकी खराबी 2 मार्च 2025 को भी गोरखपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण एलायंस एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया था। वहीं, स्पाइस जेट की फ्लाइट के लगातार देरी से आने की वजह से अन्य फ्लाइटों का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया। इसके कारण कई फ्लाइटों को आउटर पर इंतजार करना पड़ा था, जिससे यात्रियों को अधिक समय तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।