'दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके...' परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का आजकल यही हाल है। पिछले कुछ दिनों से दोनों हर जगह साथ नजर आ रहे हैं और ऐसी चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। खबर तो यह भी है कि परिणीति और राघव चड्ढा का अब रोका होने वाला है, जिसकी गुपचुप तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को 29 मार्च की रात दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया।जैसे ही पपाराजी पर नजर पड़ी, Parineeti Chopra तुरंत ही कार की ओर लपकीं और उसमें बैठ गईं। साथ में Raghav Chadha भी थे और वह भी जल्दी से कार में बैठ गए। परिणीति ने इस दौरान ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी।शादी की बात पर परिणीति-राघव का रिएक्शन
मालूम हो कि जहां राघव चड्ढा से हाल ही परिणीति से शादी की खबरों के बारे में पूछा गया था तो वह टाल गए थे। वहीं परिणीति ने शादी के सवाल पर बस मुस्कुराहट बिखेर दी थी। दोनों ने अपने रिश्ते या शादी की बात को न तो नकारा और न ही स्वीकार किया।
संजीव अरोड़ा ने परिणीति-राघव को दी बधाई
लेकिन हाल ही AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने परिणीति और राघव को बधाई देते हुए उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी। संजीव अरोड़ा ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दिल से बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूं कि उनका जो साथ है, उसमें ढेर सारा प्यार, खुशियां और कंपैनियनशिप बरकार रहे।'पुराने दोस्त हैं और राघव और परिणीति
अब देखना यह होगा कि परिणीति और राघव चड्ढा अपनी शादी पर कब चुप्पी तोड़ेंगे और किस दिन उनकी जिंदगी में शहनाई बजेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव चड्ढा काफी पुराने दोस्त हैं। दोनों लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में एक-साथ पढ़े थे। यही नहीं, दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं।