माहिरा से ब्रेकअप के बीच पारस ने खरीदा नया घर और महंगी गाड़ी, मां संग किया गृह प्रवेश
Updated on
10-04-2023 07:50 PM
माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा 'बिग बॉस 13' में सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक थे। शो खत्म होने के बाद भी वे एक साथ रह रहे थे और अक्सर उन्हें साथ में देखा जाता था। हालांकि, हाल की रिपोर्टों ने पुष्टि की कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है क्योंकि माहिरा ने पारस को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और उनके साथ सभी तस्वीरें और वीडियोज भी हटा दिए हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया लेकिन उन्होंने अपने ब्रेकअप की पुष्टि भी नहीं की। इन सबके बीच, पारस ने अपने फैंस के साथ एक अपडेट शेयर किया है और वो ये है कि उन्होंने नया घर खरीद लिया है।हनुमान जयंती के अवसर पर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में जहां एक पूजा की रस्म हो रही है, उन्होंने लिखा है- गृह प्रवेश। दूसरी फोटो में उनकी मां एक औरत के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं, कैप्शन में लिखा है- खूबसूरत घर, वाह @paraschhabra बधाई, जियो लाइफ किंग साइज, गोज विथ योर स्टाइल, क्या घर बनाया तुमने! फोटो में दिख रही दूसरी महिला ने इसे अपलोड किया है।'माहिरा के साथ सब ठीक होगा'
जब बॉम्बे टाइम्स एक्टर के पास पहुंचा, तो उन्होंने मुंबई और वृंदावन में एक नया घर खरीदने की पुष्टि की। पारस ने शेयर किया- मैंने वृंदावन में एक घर के साथ-साथ अपने लिए एक लग्जरी कार खरीदी है। साथ ही मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं कि मैं इसे साइन करने वाला हूं, जिसकी घोषणा मैं जल्द ही सबके सामने करूंगा। इसलिए, मैं इस समय बहुत खुश हूं। मैंने बस इतना चाहा था कि ऐसा कुछ नहीं होता इस टाइम पर जिसके बारे में मैं इतना हैरान हूं। लेकिन माहिरा (Mahira Sharma) के साथ चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी।माहिरा और पारस के बारे में
पारस छाबड़ा 'स्प्लिट्सविला 5' जीतने और 'बिग बॉस 13' में गए और शो में काफी अच्छा किया। शो के ख़त्म होने के बाद माहिरा और पारस चंडीगढ़ चले गए, जहां माहिरा कुछ पंजाबी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थीं। अब दोनों के ब्रेकअप ने फैंस के बीच नई हवा दे दी है।