पन्नू का राइट हैंड, भारत के खिलाफ जहर... कौन है कनाडा के मंदिर में हुए हमले के केस में गिरफ्तार हुआ इंद्रजीत गोसल

Updated on 10-11-2024 06:40 PM
ओटावा: कनाडा के ब्रैम्पटन में बीते हफ्ते (3 नवंबर) को हिंदू सभा मंदिर में हिंसा हुई थी। मंदिर में हिंसा की तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी भारत में भी काफी चर्चा है और शीर्ष नेताओं ने घटना की निंदा की। हिंसा और मारपीट के इस मामले में जो सबसे अहम चेहरा उभरकर सामने आया है, वो इंद्रजीत गोसल है। ब्रैम्पटन निवासी 35 वर्षीय इंद्रजीत गोसल को ग्रेटर टोरंटो एरिया में मंदिर पर हमले में कनाडा की पुलिस ने आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था।

गोसल को गिरफ्तारी के कुछ देर बाद पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) ने शर्तों के तहत रिहा कर दिया। गोसल को ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने पेश होना होगा। टोरंटो स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, गोसल प्रतिबंधित गुट सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) का कॉर्डिनेटर है। उसे कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने वाले सबसे प्रमुख व्यक्ति माना जाता हैं।

गोसल के नाम की चर्चा क्यों?


इंद्रजीत गोसल के बारे में भारत में चर्चा की बड़ी वजह उसका संगठन और पन्नू से रिश्ता है। गोसल का संगठन एसएफजे भारत में बैन है तो उसे एसजेएफ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का लेफ्टिनेंट माना जाता है। पन्नू को भी भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया हुआ है। जून, 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद गोसल को सिख्स फॉर जस्टिस का मुख्य कनाडाई ऑर्गेनाइजर बनाया गया था। निज्जर भी खालिस्तानी आतंकी थी, जिसकी हत्या का आरोप कनाडा सरकार ने बार-बार भारत पर लगाया है।
कनाडाई पुलिस ने कहा था कि गोसल भी उन 13 लोगों में से था, जो खालिस्तान समर्थक होने की वजह से आपराधिक हिंसा का निशाना बना। पुलिस ने उसको चेताया भी था। ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में हिंसा के मामले में भी एसएफजे ने दावा किया है कि प्रदर्शन के दौरान गोसल को निशाना बनाया गया, जो उस समय एक कांसुलर शिविर की मेजबानी कर रहा था। इस दौरान टोरंटो स्थित वाणिज्य दूतावास के भारतीय अधिकारी परिसर में मौजूद थे।

गोसल को अपने आक्रामक बयानों के लिए भी जाना जाता है। पिछले महीने गोसल ने कहा था कि खालिस्तान बनाने के लिए मरना भी पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेगा। गोसल ने कहा था कि मौत उसे डराती नहीं है। गोसले की पन्नू के साथ तस्वीरें आती रही हैं तो वह अक्सर खालिस्तानी झंडे के साथ भी दिखता रहा है। भारत विरोधी बयान देना उसकी आदत का हिस्सा है। पन्नू और गोसल दोनों भारत के लिए जहर उगलते रहे हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
बांग्लादेश में क्रिसमस से एक दिन पहले ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के 17 घर जला दिए गए। यह घटना बंदरबन जिले के चटगांव पहाड़ी इलाके में हुई। पीड़ितों का…
 26 December 2024
भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शक है कि कनाडा के रास्ते अमेरिका में भारतीयों की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जा रही है। ED ने इस मामले में…
 26 December 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन पर हुए रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले की निंदा की है। बाइडेन ने आरोप लगाया कि रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमले…
 26 December 2024
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में बुधवार देर रात करीब 2 बजे सचिवालय में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में…
 24 December 2024
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
 24 December 2024
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
 24 December 2024
इजराइल ने पहली बार स्वीकार किया है कि हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या उसी ने की थी। सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने एक बयान…
 24 December 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
 23 December 2024
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…
Advt.