कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' चर्चा में हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी गाने 'पसूरी' को भी रिक्रिट किया गया है, जिसे मशूहर सिंगर अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। इस गाने को सिंगर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। लोगों ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने इस गाने को बर्बाद कर दिया। इस बीच 'पसूरी' गाने वाले पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अरिजीत की तारीफ करते दिख रहे हैं।
'पसूरी' (Pasoori) का ऑरिजनल सॉन्ग पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने गाया है। एक बार उन्होंने सिंगर अरिजीत की जमकर तारीफ की थी। वह इस वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि अरिजीत सिंह की आवाज में एक जादू है जो श्रोताओं पर खास इम्पेक्ट छोड़ते हैं। इतना ही नहीं अली ने अरिजीत को नंबर 1 सिंगर भी बताया था।
पाकिस्तानी सिंगर ने की थी अरिजीत सिंह की तारीफ
पाकिस्तानी सिंगर कहते हैं, 'अरिजीत सिंह नंबर वन 1 सिंगर है। उनके गाने सुनता हूं। खास तौर पर लाल इश्क, आयत और ले आया दिल। मुझे लगता है कि ये कैसे हो सकता है। वह बेहतरीन गाते हैं।'
कार्तिक और कियारा की दूसरी फिल्म
मालूम हो, 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए 'पसूरी' गाने को रिक्रिएट किया गया है, जिसका नाम अब 'पसूरी नू' रखा गया है। गाने को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है। ये फिल्म कार्तिक और कियारा की दूसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों साल 2022 में भूल भुलैया 2 में दिखे थे और ये हिट फिल्म थी।