'गुटर गूं' अमेजन मिनी टीवी पर आने वाली टीनएज रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जिसमें दो टीनएजर्स की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी उम्र के साथ आने वाली उथल-पुथल और कंफ्यूजन के बीच प्यार मे पड़ जाते हैं। इसे ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने प्रोड्यूस किया है। इसमें 'द फैमिली मैन' फेम अश्लेषा ठाकुर और विशेष बंसल हैं। गुनीत ने इसी साल 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के लिए ऑस्कर जीता है।ये है शो की कहानी
मेकर्स ने पिछले हफ्ते 'गुटर गूं' का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें दिखाया गया कि कैसे अलग-अलग बैकग्राउंड और स्थिति से होने के बावजूद दो जवान बच्चे एक-दूसरे की तरफ अट्रैक्ट होते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। दोनों की प्रेम कहानी एक डर और हिचकिचाहट से शुरू होती है। हालांकि, इसके बाद असली कहानी शुरू होती है।
वेब सीरीज की कास्ट
इस रॉम-कॉम वेब सीरीज Gutar Gu में अश्लेषा ठाकुर ने रितु और विशेष बंसल ने अनुज का किरदार निभाया है। दोनों की जोड़ी सुपरक्यूट है। देखिए इसका ट्रेलर
इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
इस शो को Garima Kunzru, Saqib Pandor और गुंजन सक्सेना ने लिखा है। इसे Manpreet Bacchhar, Raunaq Bajaj ने अचिन जैन और गुनीत मोंगा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसमें सतीश रे भी हैं। आप इस शो को 5 अप्रैल से अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं।