श्रीराम राघवन के बहाने ओनिर ने करण जौहर के 'पाखंड' का किया पर्दाफाश, कर दी ऐसी-तैसी

Updated on 19-07-2023 02:23 PM
श्रीराम राघवन ने सोमवार को कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्‍टारर 'मेरी क्रिसमस' के पोस्‍टर रिलीज किए। बताया कि यह फिल्‍म 15 दिसंबर को रिलीज होगी। दिलचस्‍प है कि इस पोस्‍टर के रिलीज होते ही करण जौहर बिदक गए। दरअसल, इसी तारीख को उनकी सिद्धार्थ मल्‍होत्रा स्‍टारर 'योद्धा' भी रिलीज होनी है। करण जौहर ने बिना नाम लिए कहा कि एक ही दिन फ‍िल्‍म रिलीज करने से पहले 'मेरी क्रिसमस' के मेकर्स को उन्‍हें एक कर्टसी फोन कॉल करना चाहिए था। लेकिन अब यह बात नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड विनर ओनिर को पसंद नहीं आई है। उन्‍होंने करण जौहर के ख‍िलाफ मोर्चा खोल दिया और बॉलीवुड के 'पाखंड' का भी पर्दाफाश किया है।

'माय ब्रदर निख‍िल' और 'आई एम' जैसी फिल्‍म बना चुके Onir ने Karan Johar पोस्‍ट का जवाब देते हुए बिना नाम लिए 'बड़े फिल्‍मेकर्स' को घेरा है। उन्‍होंने सिनेमा की दुनिया के पाखंड की बात करते हुए कहा कि ये बड़े बजट की फिल्‍मों को रिलीज करने वाले कभी छोटे बजट की फिल्‍मों के साथ बॉक्‍स ऑफिस क्‍लैश पर ऐसा क्‍यों नहीं सोचते हैं। ओनिर ने कहा है कि बड़ी जेब वाले फिल्म निर्माता एक-दूसरे की देखभाल करने वाली बिरादरी के बारे में बात करते हैं, लेकिन वे खुद कभी इतने परेशान क्‍यों नहीं होते हैं, जब वो खुद बॉक्‍स ऑफिस पर छोटी फिल्‍मों को तबाह करते हैं।

'जब छोटी फिल्‍मों की बात आती है, तब क्‍यों नहीं सोचते'

ओनिर ने लिखा, 'बड़े बॉलीवुड रिलीज वाले तब परेशान हो जाते हैं, जब उसी दिन एक और बड़े बजट की रिलीज होती है। वे इस बारे में बात करते हैं कि इंडस्ट्री में हम सभी को एक-दूसरे का ख्याल कैसे रखना चाहिए। लेकिन जब वे छोटे बजट की फिल्‍मों के साथ यही करते हैं तो एक पल के लिए भी नहीं सोचते और उन फिल्‍मों के लिए छोटी संख्या में भी अच्छे शोज की जगह नहीं छोड़ते हैं।'

करण जौहर ने बिना नाम लिए श्रीराम राघवन पर साधा था निशाना

ओनिर का यह ट्वीट करण जौहर के उसी पोस्ट पर है, जहां उन्‍होंने Sriram Raghavan पर बिना नाम लिए न‍िशाना साधा था। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्‍म 'योद्धा' लंबे समय से रिलीज की तैयारी कर रही है। कई बार इसे पोस्‍टपोन किया गया है, जबकि अब यह 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में अब ज‍ब श्रीराम राघवन ने भी अपनी फिल्‍म 'मेरी क्रिसमस' को उसी दिन रिलीज करने का फैसला किया तो करण जौहर निराश हो गए। उन्‍होंने ट्वीट किया कि अपनी फिल्म की रिलीज डेट तय करने से पहले श्रीराम राघवन को एक बार उनसे चर्चा करनी चाहिए थी।

करण जौहर ने क्‍लैश पर किया था ये पोस्‍ट

करण जौहर ने थ्रेड पर अपने पोस्‍ट में लिखा, 'बिना एक फोन कॉल के किसी तारीख पर फिल्‍म रिलीज करना स्टूडियो और निर्माताओं के लिए आगे बढ़ने का रास्ता नहीं है... यदि हम मुश्‍क‍िल और चुनौतीपूर्ण वक्‍त में भी एकजुट नहीं खड़े हैं, तो हमारा इसे फिल्‍म बिरादरी कहना बेकार है।'

2022 से ही रिलीज की तैयारी कर रही सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की 'योद्धा'

जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना स्‍टारर 'Yodha' एक एक्‍शन फिल्‍म है, जिसे सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्‍ट किया है। यह फिल्‍म 2022 में ही बनकर तैयार हो गई थी। दूसरी ओर, 'Merry Christmas' में विजय सेतुपति और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिलहाल, दोनों ही फिल्‍में क्रिसमस के सीजन में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.