कार्तिक आर्यन इन दिनों में अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर खूब चर्चा में हैं। बॉलीवुड के इस नए-नवेले 'शहजादे' के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी की जोड़ी है। दोनों फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। 29 जून को फिल्म की रिलीज है। इससे पहले कार्तिक आर्यन गुजरात गए थे। लेकिन खबर ये नहीं है। खबर ये है कि गुजरात से मुंबई का सफर उन्होंने फ्लाइट की इकोनॉकी क्लास में किया है। जाहिर है सिनेमा की दुनिया से इस चमकते सितारे को इस तरह विमान के अंदर आम लोगों के साथ बैठा देख बाकी यात्री चौंक गए। फ्लाइट के अंदर से कार्तिक का एक वीडियो भी सामने आया है।
इंस्टाग्राम पर पपाराजी अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो विमान के अंदर किसी फैन ने बनाया है। वीडियो में Kartik Aaryan चुपचाप अपनी सीट ढूंढ़ते नजर आ रहे हैं और फिर बैठ जाते हैं। जबकि Economy Class के बाकी यात्री अपने बीच स्टार को देखकर थोड़े से शॉक्ड नजर आ रहे हैं। कर्तिक के इस वीडियो पर फैंस का रिएक्शन भी आ रहा है। बहुत से यूजर्स उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस ने कार्तिक के इस अंदाज को बीते दिनों सॉन्ग लॉन्च के दौरान कियारा की सैंडल वाली घटना से भी जोड़ा है।
'सत्यप्रेम की कथा' में गुजराती लड़के सत्तू का है रोल
'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन के किरदार का नाम सत्यप्रेम उर्फ सत्तू है, जो गुजराती है। वह कथा नाम की लड़की यानी कियारा आडवाणी से प्यार करता है। समीर विध्वंस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी हैं। हाल ही फिल्म की यह कास्ट 'द कपिल शर्मा शो' में भी पहुंची थी।
कार्तिक आर्यन के वीडियो को देख कोई दंग, किसी ने कहा- पब्लिसिटी स्टंट
सोशल मीडिया के इस जमाने में किसी भी घटना पर दो धड़े का बनना स्वभाविक है। कार्तिक के इस इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले वीडियो के साथ भी ऐसा ही हुआ है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे पब्लिस्टि स्टंट बता रहे हैं। कुछ ऐसा ही पिछले दिनों सैंडल वाली घटना के साथ भी हुआ था। तब भी सोशल मीडिया की जनता ने यही कहा था कि कार्तिक का स्टेज पर कियारा को सैंडल उठाकर देना और उन्हें पहनने में मदद करना, बस एक स्टंट है।
कियारा आडवाणी भी गई थीं, वो इकोनॉमी क्लास में नहीं दिखीं
वैसे, दिलचस्प बात यह है कि कियारा आडवाणी भी लगभग उसी समय मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। लेकिन ऐसा लगता है कि वह इकोनॉमी क्लास में सफर नहीं कर रही थीं। ऐसे में लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि एक ही इवेंट से लौट रहे फिल्म की कास्ट में से लीड हीरो इकोनॉमी में और लीड एक्ट्रेस बिजनस क्लास में कैसे हो सकते हैं?
दीपिका पादुकोण और कृति सेनन भी कर चुकी हैं ऐसा
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्मों को प्रमोट करने का नया चलन है!' एक अन्य ने मजाक करते हुए लिखा, 'फिल्म आ रही है ना तो अभी तो विनम्रता दिखेगी ही। इससे पहले दीपिका पादुकोण और कृति सेनन भी तो ऐसा कर चुकी हैं।' वैसे कुछ लोगों ने कार्तिक को सपोर्ट भी किया है। एक ने लिखा है, 'ओहो! ये कितना साधारण और सरल इंसान है।'फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कार्तिक आर्यन
बहरहाल, कार्तिक अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर बड़े कॉन्फिडेंट हैं। वह कहते हैं, 'मुझे लगता है कि अपने करियर में मैं कभी किसी फिल्म में इतना नहीं डूबा हूं, जितना सत्यप्रेम की कथा में रहा हूं। मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व महसूस होता है। मुझे लगता है कि मेरी फिल्मोग्राफी में शायद यह एक ऐसी फिल्म है, जिसके हर फ्रेम में मैं गर्व महसूस करता हूं।'