'इमली' फेम सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों पर्दे से दूर हैं। उन्ह बिग बॉस सीजन 16 करने के बाद 'एंटरटेनमेंट की रात- हाउसफुल' में देखा गया है। इसके अलावा वह किसी भी शोज में नजर नहीं आ रही हैं। अब सुम्बुल ने खुद इस बारे में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि वो एक जैसा ही काम नहीं करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो कुछ और करना चाहती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में मिल रहे काम का भी जिक्र किया है। बताया है कि उनके लिए किसी एक को चुनना कितना मुश्किल होता है।
'ईटाइम्स' से बातचीत में सुम्बुल तौकीर खान ने बताया है कि वह अब डेली शोज नहीं करना चाहती हैं। वह एक जैसा काम नहीं करना चाहती हैं। वह कहती हैं, 'मुझे डेली सोप करने में थोड़ा संदेह है। मुझे इस तरह के कई शोज मिले लेकिन जब ये ऑफर होते हैं और आप इसे करते हैं तो दूसरा कोई शो नहीं कर सकते हैं। एक-दोस साल तो बिल्कुल भी नहीं। जैसे कि इमली था। अच्छा शो था। मैं उसे करके धन्य हूं। लेकिन उस दौरान मैं कोई और टीवी शो साइन नहीं कर सकती थी।' सुम्बुल नहीं करना चाहतीं डेली सोप
सुम्बुल ने कहा कि वो इन सब की बीच फंसकर नहीं रहना चाहती हैं। जैसे कि वह एंटरटेनमेंट की रात कर रही हैं और वो एक दिन का शो होता है। उसके बाद उन्हें हफ्ते भर के लिए आराम करने का मौका मिल जाता है। इसमें वह कुछ नया कर सकती हैं। ऐसे में वह किसी एक चीज में फंसना नहीं रहना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान 'इमली' के बाद की लाइफ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'इमली के दौरान लोग मुझे उसी नाम से बुलाते थे लेकिन अब वो मुझे सुम्बुल बुलाते हैं।'
'इमली' के बाद बदली सुम्बुल की लाइफ
सुम्बुल ने एक घटना का भी जिक्र किया। बताया, 'हाल ही में मैं एक मेले में गई थी। वहां मुझे लगा कि कोई भी मुझे नोटिस नहीं करेगा क्योंकि सब अपनी ही दुनिया में मगन हैं। लेकिन जैसे ही मैं बड़े वाले झूले पर बैठी को लोगों ने मुझे पकड़ लिया और तब मुझे एहसास हुआ कि सब मुझे जानते हैं। मैं भीड़ से छुटकारा पाने के लिए वहां से भागी और दूसरे झूले पर गई लेकिन लोगों ने वहां भी मुझे पकड़ लिया।'