ओ तेरी, ये क्या हुआ! 'छावा' ने 52वें दिन अचानक लगाई लंबी छलांग, 'एम्पुरान' ने 11 दिनों में रच दिया नया इतिहास
Updated on
07-04-2025 02:02 PM
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रविवार को कुछ ऐसा हुआ है, जो दंग करने वाला है। विक्की कौशल की 'छावा' जहां बीते 6 दिनों से लाखों में कमाई कर रही थी, वहीं रविवार को रिलीज के 52वें दिन इसने लंबी छलांग लगाई है। अपने 8वें वीकेंड में इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने शानदार 1.42 करोड़ रुपये का कारोबार कर चौंका दिया है। दूसरी ओर, मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'एल 2: एम्पुरान' 11 दिनों में ही मलयालम सिनेमा की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने देश से ज्यादा विदेशों में कमाई की है और मॉलीवुड के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।'छावा' को रविवार को सलमान खान की 'सिकंदर' की सुस्त चाल का फायदा मिला है। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी 'सिकंदर' भी हालांकि 8 दिनों में देश में 102.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। लेकिन सलमान जैसे सुपरस्टार की फिल्म से जिस बंपर कमाई की उम्मीद की जाती है, 'सिकंदर' उस मायने से पिछड़ गई है। रविवार को 'सिकंदर' ने देश में 4.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।