एक्टर की एजेंसी ने अफवाहों का किया खंडन
हालांकि, ली जंग-जे की एजेंसी ने अफवाहों का खंडन किया। एक सूत्र के हवाले से उन्होंने कहा, 'नेटफ्लिक्स ली जंग-जे की रिक्वेस्ट को नजरअंदाज नहीं कर सकता। ली जंग-जे ने नेटफ्लिक्स से प्रति एपिसोड 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मांग की है, जिसका अर्थ है कि उन्हें शो के लिए 13 मिलियन डॉलर (13 एपिसोड को देखते हुए) से ज्यादा सैलरी मिलेगी।'
ली जंग-जे बने थे प्लेयर नंबर 456
फिलहाल, नेटफ्लिक्स की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ली जंग-जे ने मेगाहिट सीरीज में प्लेयर 456 - सियोंग गी हुन की भूमिका निभाई थी।