पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। योजना में गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार ने 31 अगस्त तक ई-केवाईसी की डेट बढ़ा दी है। मोदी सरकार की सख्ती के चलते पिछली दो किस्तों को पाने वाले किसानों की संख्या कम हो गई है। अगस्त-नवंबर 2021-22 की 2000-2000 रुपये की किस्त कुल 11 करोड़ 19 लाख 25 हजार 347 किसानों के खातों में पहुंची थी। इसके बाद से इसमें लगातार कमी देखी जा रही है। रही बात 12वीं किस्त के आने कि तो 15 सितंबर से पहले किसानों के खातों में आने की पूरी संभावना है।
गांव-गांव लाभार्थियों के सत्यापन और ई-केवाईसी के चलते दिसंबर-मार्च
2021-22 में किस्त पाने वाले किसानों की संख्या घटकर 11 करोड़ 14 लाख 92 हजार 273 रह गई। वहीं 11वीं किस्त यानी अप्रैल-जुलाई 2022-23 में यह घटकर 10 करोड़ 92 लाख 23 हजार 183 पर आकर सिमट गई। जबकि, पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवारों के लिए है। परिवार का आशय पति-पत्नी और दो नाबालिग बच्चे। स्कीम के नियमों के मुताबिक पीएम किसान का पैसा किसान परिवार को मिलता है यानी परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000-2000 की तीन किस्तों में डायरेक्ट बैंक खाते में आते हैं।