'तुम्बाड' फेम सोहम शाह की दिमाग घुमा देने वाली फिल्म अब घर बैठे देखने का मौका, पर एक झोल है
Updated on
14-04-2025 04:28 PM
सोहम शाह की 'तुम्बाड' ने अगर आपको दीवाना बनाया है, तो उनकी 'क्रेजी' आपको सच में क्रेजी करने का दम रखती है। जिन्होंने भी फिल्म देखी, उसने इसकी खूब तारीफ की। लेकिन अफसोस कि यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12.72 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 14.95 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन पर सिमट गई। खैर, यह होना ही था, क्योंकि देश में अच्छी फिल्मों से ज्यादा शोर मचाने वाली फिल्मों का बोलबाला रहता है। यह अलग बात है कि जब यही फिल्में OTT पर आती हैं, तो दर्शक इसको लेकर सोशल मीडिया पर कविताएं गढ़ने लगते हैं। तो अब यह फिल्म ओटीटी पर आ गई है।