जबलपुर, ०७ अक्टूबर । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष कोर्स शुरू किया है। गांधीजी की अहिंसा की विचारधारा के आधार पर यह ओरिएंटेशन कोर्स तैयार किया गया है। इसका नाम नॉन-वॉयलेंट कम्युनिकेशन रखा गया है। इस कोर्स की खासबात यह है कि इसे विद्यार्थी और उनके अभिभावक कर सकते हैं। इसके अलावा टीचर्स से लेकर, प्रिंसिपल्स भी इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए कोई पंजीयन फीस नहीं होगी। पंजीयन ऑनलाइन होंगे। रजिस्टर करने वाले प्रतिभागियों को कोर्स मटेरियल्स रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर १० अक्टूबर २०२० के बाद भेजे जाएंगे।