नोरा फतेही ने बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचीं और इसका मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जो नोरा खुद स्टेज पर होती हैं तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है, वो कैसे बियॉन्से के लिए भीड़ में खड़ी होकर चीख-चिल्ला रही हैं।
फेमस हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से इस वक्त 'The Renaissance' वर्ल्ड टूर पर हैं। नोरा फतेही बियॉन्से की बहुत बड़ी फैन हैं। नोरा अपने दोस्त और हेयर स्टाइलिस्ट मार्से पेड्रोज़ो के साथ इस इवेंट में पहुंचीं। नोर बियॉन्से के इस कॉन्सर्ट को लेकर कितना एक्साइटेड थीं, इसका नजारा भी उन्होंने खुद दिखाया है। बियॉन्से से अधिका नोरा का ये फैन मोमेंट वीडियो सबका दिल जीत रहा है। बियॉन्से के कॉन्सर्ट के बाहर से अंदर जाती दिख रहीं नोरा
नोरा इस वीडियो में बियॉन्से के कॉन्सर्ट के बाहर से अंदर जाती दिख रही हैं। इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए जो उनके अंदर खुशी है वो साफ उनके चेहरे पर दिख रही है। नोरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें अपना आइडल बताया है। नोरा ने बियॉन्से के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। वीडियो में नोरा की आंखों से खुशी के आंसू बहते दिख रहे हैं।
नोरा ने कहा - ये किसी सपना के सच होने जैसा है
नोरा ने इसे पोस्ट करते हुए इस मोमेंट को ड्रीम कम ट्रू यानी सच होनेवाला सपना बताया है। उन्हें कहा है कि अपने आइडियल को लाइव स्टेज पर देखना कभी न भूल पाने वाले पल है। नोरा ने ये भी लिखा है कि इस दिन का उनके लिए क्या मायने है ये कोई समझ ही नहीं सकता। उन्होंने बताया है कि कैसे वह उनके ही एल्बम को सुनकर बड़ी हुई हैं।
बचपन से नोरा हैं इनकी दीवानी
नोरा ने कहा है कि बियॉन्से के सिंगल ऐल्बम 'डेंजरसली इन लव' को सुनकर वो दीवानी हो गई थीं। नोरा ने कहा है कि वो हमेशा से उनसे प्रेरित होती रही हैं। नोरा के इस वीडियो पर इंडस्ट्री फ्रेंड्स और फैन्स ने भी काफी कुछ कहा है। नोरा के लिए लोग खूब क्रश जता रहे हैं।