टेलिविजन और फिल्मों की दुनिया के फेमस कलाकार नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे। शूटिंग सेट पर कल की रात उनके लिए आखिरी रात बन गई। नितेश पांडे इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे और तभी कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी जान चली गई। अब धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री से लोग सोशल मीडिया पर अपना दुख जताने लगे हैं। वैसे नितेश पांडे खुद इतने सोशल मीडिया फ्रेंडली नहीं थे। वह बहुत कम ही पोस्ट शेयर किया करते थे। इस बात का अंदाजा उनके इस आखिरी पोस्ट से लगाया जा सकता है।
नितेश पांडे का आखिरी पोस्ट 3 महीने पहले फरवरी का है। यानी 3 महीने से उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया है। नितेश ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 21 फरवरी को किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था- कोई कैप्शन नहीं, बस ऐसे ही..लंबे समय बाद।' इस वीडियो में नितेश किसी कहीं हॉलिडे पर नजर आ रहे हैं और इसमें पीछे खड़े डॉगी को दुलारते भी दिख रहे हैं। लोग अब इस पोस्ट पर उन्हें याद करते हुए कॉमेंट कर रहे हैं और दुख जता रहे हैं। लोगों ने रेस्ट इन पीस लिखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। आखिरी पल में नितेश इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे
बताया जाता है कि जिंदगी के इस आखिरी पल में नितेश इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे। खबर है कि रात करीब डेढ़ बजे कार्डिएट अरेस्ट की वजह से उनकी जान चली गई। डायरेक्टर और लेखर सिद्धार्थ नागर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके निधन की खबर दी। इसके बाद एक्टर के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने भी इसे कन्फर्म करते हुए उन दिनों को याद किया जब वे साथ काम करते थे।
सुरभि से थी बेहद खास बॉन्डिंग
सुरभि ने कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि नितेश अब नहीं रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी अपने करियर को लेकर कहीं कोई कन्फ्यूजन होती थी वो उनसे ही गाइडेंस लिया करती थी। बता दें कि 'एक रिश्ता साझेदारी का' में दोनों साथ नजर आए थे और इनकी बॉन्डिंग रियल लाइफ में भी काफी अच्छी थी।