टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो 'अनुपमा' पिछले ढाई सालों से नंबर वन पोजिशन पर कायम है। हाल ही में इस शो से जुड़ा एक पोस्ट पारस कलनावत ने किया था। वह इसमें रूपाली गांगुली के बेटे समर का रोल निभा रहे थे लेकिन बाद में इनका मेकर्स के साथ कुछ पंगा हो गया थो इन्होंने शो को छोड़ दिया। हाल ही में इन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि शो का हर एक एक्टर इस शो को छोड़ना चाहता है। अब उनके जवाब पर को-एक्ट्रेस निधि शाह ने जवाब दिया है।दरअसल, इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में पारस कलनावत ने Anupama को छोड़ने का कारण बताया था। उन्होंने लिखा था, 'ऐसा महान शो देने के लिए मैं मेकर्स का शुक्रगुजार हूं। लेकिन यारों कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है और मैं मानता हूं कि अब मैं और भी शांत और अच्छी जगह पर हूं। ईमानदारी से बोलूं तो 80 पर्सेंट कास्ट को अगर मौका मिले तो वो इस शो को छोड़ना चाहते हैं। रिस्क लेने के लिए और सही के लिए लड़ने की ताकत हर किसी में नहीं होती।'
पारस के बयान पर निधि शाह का रिएक्शन
अब किंजल शाह का रोल निभाने वाली निधि शाह ने पारस कलनावत की इस बात से असहमति जताई है। उन्होंने कहा, 'ये शो बहुत अच्छा कर रहा है। इस शो का हर सदस्य जो भी कर रहे हैं, वो उसे इंजॉय कर रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। सब कुछ अच्छा चल रहा है।' पारस कलनावत के शो छोड़ने पर वाले बयान पर निधि शाह ने कहा, 'क्यों कोई इस शो को छोड़ेगा जब ये पिछले तीन सालों से नंबर 1 पर बना हुआ है? आपने बाकी शोज की लाइफ देखी है। मुश्किल से तीन या चार शोज हैं जो लंबे समय से चल रहे हैं नहीं तो बाकी 6 या 7 महीने में ऑफ एयर हो जाते हैं।'
निधि शाह बोलीं- सेट पर कोई दबाव नहीं
निधि शाह ने कहा कि अगर किसी को बढ़िया मौका मिलेगा तो जाहिर सी बात है कि वो जाएगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे सेट से कोई भी इस शो को छोड़ने का इच्छुक है। किसी पर भी कोई दबाव नहीं है। अगर कोई इसे छोड़ना चाहता है तो वो छोड़ देंगे। कोई भी यहां किसी के आगे मिन्नतें करने नहीं जा रहा कि प्लीज आप रुक जाओ, आपके बिना शूटिंग आगे नहीं बढ़ेगी। यहां सबकुछ ठीक है। मुझे नहीं पता कि पारस ने ये सब चीजें क्यों कहीं जब इन चीजों की जरूरत नहीं थी।
निधि शाह ने कहा- आरोप लगाना आसान है
निधि शाह से पूछा गया कि क्या उन्होंने शूटिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कतों का सामना किया है तो इस पर एक्ट्रेस ने बताया, 'यहां ऐसा कुछ नहीं है। सभी ऑफिस में, सभी जगह पर, सबका अपना नजरिया होता है और शिकायतें होती हैं। सबकी अपनी सोच होती है और अपने मतभेद होते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप शो ही छोड़ दोगे और फिर इल्जाम लगाओ। किसी पर आरोप लगाना आसान होता है। अभी मैं इतना ही कह सकती हूं कि यहां का माहौल अच्छा है। हर कोई अपने-अपने स्पेस में खुश है। हम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और शो टॉप पर है।'