'आदिपुरुष' से लगा झटका
'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के बाद प्रभास एक हिट को तरस रहे हैं। उनकी 'साहो', 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' तीनों ही फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं। 'आदिपुरुष' को आलोचना और विवाद का सामना करना पड़ा।
'सालार' का भी है इंतजार
फैंस को प्रभास की फिल्म 'सालार' का भी इंतजार है। इसे 'केजीएफ' और 'केजीएफ 2' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और ये मूवी 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।