नई दिल्ली । एमपीवी सेगमेंट में ऑल न्यू मारुति सुजुकी अर्टिगा सात सीटों वाली शानदार कार है। आप भी अगर इन दिनों नई मारुति अर्टिगा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यहां सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज देखे लें। इस 7 सीटर कार की माइलेज भी काफी शानदार है और इस वजह से हर महीने इसकी हजारों यूनिट बिकती है। 2022 मारुति सुजुकी अर्टिगा मार्केट में एलएक्सआई, वीएक्सआई, झेडएक्सआई और झेडएक्सआई+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध है। इन वेरियंट्स की कीमतें 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
मारुति अर्टिगा में 1462
सीसी तक का इंजन लगा है, जो कि
101.65 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। नई मारुति अर्टिगा के सभी वेरिएंट की कीमतों की बात करें तो बेस मॉडल सुजुकी अर्टिगा एलएक्सआई मैनुअल पेट्रोल की कीमत 8.35
लाख रुपये है और इसके बादसुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट आप
10.44 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं, सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.59 लाख रुपये है और अगर आपसुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये है।सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई प्लस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये है और इसके बाद सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11.54 लाख रुपये है। सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई एटी वेरिएंट 12.09 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं, टॉप वेरिएंट सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई प्लस एटी वेरिएंट खरीदने के लिए आपको
12.79 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।नई मारुति अर्टिगा मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी खरीदी जा सकती है। अर्टिगा में काफी खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं और नई अर्टिगा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज
20.51 केएमपीएल तक और अर्टिगा सीएनजी की माइलेज
26.11 केएम/केजी है जो कि काफी शानदार है।