क्या आप जानते हैं टीवी पर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला एक्टर या एक्ट्रेस कौन है? चलिए गेस कीजिए कौन होगा। अगर आप सोच रहे हैं कपिल शर्मा, रुपाली गांगुली या फिर कोई और... तो आप एकदम गलत हैं। जी हां, टीवी पर सबसे ज्यादा पेड एक्टर कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं। जल्द ही भाईजान 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' को लेकर आ रहे हैं। ऐसे में उनकी भारी-भरकम फीस की डिटेल भी सामने आई है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।टीवी पर अब तक कपिल शर्मा (द कपिल शर्मा शो), कंगना रनौत (लॉकअप), करण जौहर (कॉफी विद करण) से लेकर अमिताभ बच्चन (कौन बनेगा करोड़पति) जैसे बड़े बड़े स्टार्स भी किस्मत अजमा चुके हैं। लेकिन ये सभी स्टार्स सलमान खान की जितनी फीस वसूल नहीं कर पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन एक्टर्स ने करीब 1 करोड़ रुपये या थोड़ा अधिक प्रति एपिसोड चार्ज किया था लेकिन सलमान खान ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए सलमान खान की फीस
India Highest Paid TV star: पिछले साल, कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि सलमान खान 'बिग बॉस 16' के पूरे सीजन के लिए 1000 करोड़ रुपये वसूल किए थे। जबकि एक्टर ने खुद इंटरव्यू में इस आंकड़े का मज़ाक उड़ाया था। अब 'सियासत' और 'टेलीचक्कर' की रिपोर्टों में दावा किया गया कि सलमान खान ओटीटी पर 'बिग बॉस' होस्ट करने के लिए प्रति हफ्ता 25 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे। अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित हुई तो इसका मतलब है कि एक्टर प्रति एपिसोड 12.50 करोड़ रुपये इस रियालिटी शो से कमा रहे हैं। जो कि अब तक टेलीविजन पर सबसे अधिक सैलरी पाने वाला इंडियन स्टार हैं।
टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली स्टार
'बिग बॉस' एक रियालिटी शो है और ऐसे में फिक्शन शो से इसकी तुलना करना ठीक नहीं होगा। टीवी सितारों की कमाई की बात करें तो टॉप पर रुपाली गांगुली हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'अनुपमा' स्टार शो के लिए प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।