'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2' में प्राची का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस नीति टेलर इंडस्ट्री का पुराना चेहरा हैं। उन्होंने इसके पहले भी कई पॉपुलर रोल्स कर फैन्स का दिल जीता है। अभी-भी वो ऐसा ही कर रही हैं। एकता कपूर के सीरियल में उन्हें लोग खासा पसंद कर रहे हैं। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस धारावाहिक के सेट पर लोगों के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है। साथ ही बताया है कि वो रोजाना ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं। इसके अलावा उन्होंने 'झलक दिखला जा' के दौरान जो स्ट्रगल फेस किया उसके बारे में भी खुलासा किया और शादी के बाद लोगों ने उनके लाइफ पार्टनर के बारे में क्या कहा, इस बारे में भी एक्ट्रेस ने बताया।नीति टेलर ने 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2' के सेट के बारे में 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बताया, कि वह बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं। उनकी हर किसी से अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है। उनका कहना है कि वह सेट पर और लोगों के चेहरे पर खुशियां बिखेरती रहती हैं। हालांकि अभी लगातार शूटिंग की वजह से वो दूसरों के साथ समय नहीं बिता पा रही हैं। उन्हें सेट पर रहना और काम करना बेहद पसंद है। वह हितेन तेजवानी के साथ रोजाना रील्स भी शेयर करती हैं। लेकिन अब लगातार शूटिंग कि वजह से उन्हें इसके लिए मुश्किल से इसके लिए समय मिल पाता है। 'झलक दिखला जा 10' पर नीति टेलर का दर्द
नीति टेलर ने इस दौरान 'झलक दिखला जा' के दौरान स्ट्रगल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'झलक करते दौरान मैं किन चीजों से गुजरी, उस बारे में मैं कभी बात नहीं करना चाहती थी। लेकिन लोगों ने काफी बात की और कोई मेरी कहानी नहीं जातना है। सच कहूं तो मैं नॉन डांसर हूं जो डांसर बनी। बाकी सबने म्यूजिक वीडियोज और डांस कर रखा था। फैजू और पारस और मैं मैं शुरू से डांस सीख रहे थे। शो में मैंने जो भी किया वो मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी। मैंने जो कभी नहीं किया था, वो-वो स्टेप्स मैंने यहां पर किए। इस दौरान मुझे काफी चोटें भी लगी थी। लेकिन मैंने कभी इसकी शिकायत नहीं की। मैंने बुखार में भी परफॉर्म किया। मैं दो शो साथ में शूट कर रही थी। बहुत मुश्किल से मैं सोती थी। लेकिन मैंने अपना पूरा दिया।'
नीति को किस बात का लगा बुरा?
नीति ने बताया कि जब वो 'झलक' के सेमी फिनाले से बाहर हो गईं तो उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। क्योंकि उन्हें बढ़िया स्कोर मिले थे, 'हमें विरोधी टीम होने के नाते 10 नंबर मिले थे। और जिस पैरामिटर पर हमें निकाला गया उससे मुझे धक्का लगा। वो फेयर नहीं था और सभी ये बात मानते भी हैं। बहुत सारे लोग मुझे बतौर फाइनलिस्ट देख रहे थे। इस सदम से मुझे उबरने में 4 से 5 दिन लगे लेकिन उसके बाद मैं ठीक हो गई।'नीति टेलर को किया जाता है ट्रोल
नीति टेलर ने ट्रोलिंग पर अपनी फीलिंग्स शेयर की। उन्होंने कहा, 'लोग आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं। कुछ हैं जो आपको प्यार करते हैं लेकिन फेक अकाउंट्स बनाकर आपको ट्रोल भी करते हैं। आपको सच्चाई का पता ही नहीं चलता है। स्क्रीन के सामने बैठकर किसी को जज करना बहुत आसान है। जब मेरी शादी हुई तो मुझे ट्रोल किया गया। कहा गया कि तुमने वजन बढ़ा लिया। अरे इसके पति को देखो कैसा है। फलाना ढिमकाना। कुछ ने ये भी कहा कि आपकी एक्टिंग नकली लगती है। आप आपने हाथ का इस्तेमाल ज्यादा करती हो।'