भोपाल के जेपी अस्पताल में भर्ती मरीजों को एमआरआई जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही यह सुविधा अब अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।
इसके अलावा रेडियोलॉजी विभाग के स्टूडेंट्स एमआरआई जांच से जुड़ी बारीकियां सीख सकेंगे। यह सुविधा अस्पताल में नए साल के साथ शुरू हो सकती है।
अस्पताल प्रबंधन की माने तो जेपी अस्पताल में एमआरआई मशीन का ट्रायल पूरा हो गया। कंपनी ने ओके रिपोर्ट भी अस्पताल प्रबंधन को सौंप दी है। अब जल्द ही इसे मरीजों के लिए शुरू किया जाएगा।
अस्पताल में मशीन के इंस्टॉलेशन का काम जयपुर की एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। मशीन के इंस्टॉलेशन के बाद इसका ट्रायल किया जाता है। इसके लिए तकनीकी जांच के साथ ह्यूमन टेस्टिंग की जाती है।
कंपनी द्वारा डमी मरीजों का इस्तेमाल किया गया। यह टेस्टिंग पिछले करीब सप्ताह से चल रही है। 1.5 टेस्ला की मशीन से ट्यूमर, अर्थराइटिस, लंग्स इंफेक्शन, कंधे की चोट, सिर की चोट, कैंसर समेत कई समस्याओं के मरीजों का स्कैन हो सकेगा।
जेपी समेत छह जिला अस्पतालों में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर यह मशीनें स्थापित कर रहा है। जिनसे आयुष्मान मरीजों के लिए एमआरआई जांच मुफ्त होगी। साथ ही अन्य मरीजों को निजी सेंटर से आधे रेट में जांच की सुविधा मिलेगी।