डायरेक्टर प्रदीप सरकार के निधन के साथ ही शुक्रवार को फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता पी. सुब्रमण्यम का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पी. सुब्रमण्यम का निधन बढ़ती उम्र की बीमारी के कारण हुआ है। वह शुक्रवार को अपने घर पर थे और नींद में ही उनकी जान चली गई। अजीत कुमार संग दुख की इस घड़ी में फैंस के साथ ही साउथ की पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी है। उनके घर पर सुबह से ही मिलने वालों का तांता लगा हुआ है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। पी. सुब्रमण्यम परिवार में अपने पीछे तीन बेटों अजीत कुमार, अनिल और अनूप की फैमिली छोड़ गए हैं।Ajith Kumar Father P Subramaniam Mani dies: सुबह करीब 10 बजे चेन्नई के बेसेंट नागा श्मशान में एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार संपन्न हो चुका है। अजीत कुमार के फैंस ट्विटर पर लगातार उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। जबकि कई सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है। एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल ने अजीत कुमार के पिता के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'अजीत कुमार सर और उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना... ईश्वर आपको इस दुख से उबरने की शक्ति दे।'अजीत कुमार के परिवार ने जारी किया बयान
अजीत कुमार के पिता पी. सुब्रमण्यम पलक्कड़ केरल के मलयाली थे। उन्होंने कोलकाता की सिंधी मोहिनी से शादी की थी। अजीत कुमार जहां फिल्मी दुनिया से हैं, वहीं उनके भाई अनूप कुमार एक इन्वेस्टर हैं और अनिल कुमार IIT मद्रास से ग्रेजुएट एंटरप्रेन्योर हैं। परिवर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'हमारे पिता पीएस मणि लंबी बीमारी के कारण नींद में ही इस दुनिया से चल बसे। वह 85 साल के थे। हम डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उनकी देखभाल में हमारे परिवार की मदद की। चार साल पहले स्ट्रोक आने के बाद से ही वह बहुत कमजोर हो गए थे।'
'हमें इस बात का सुकनू है कि उन्होंने अच्छा जीवन जिया'
बयान में आगे कहा गया, 'दुख की इस घड़ी में हमें इस बात का सुकून है कि उन्होंने एक अच्छा जीवन जिया और लगभग छह दशकों से अपनी साथी, हमारी मां संग प्रेम में रहे। हम उन लोगों के आभारी हैं, जो लगातार सांत्वना देने वाले मेसेज भेज रहे हैं और अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। यदि हम समय पर उनके फोन कॉल या मेसेज का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, तो इसके लिए हम माफी चाहते हैं।'