बिग बॉस ओटीटी 2 में बीते दिन नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस टास्क में दो लोग नॉमिनेट हुए। पहला जिया शंकर और दूसरा आलिया सिद्दीकी। पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव, फलक नाज और बेबिका ध्रुवे ने बजर बजाकर इन दोनों को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस एक मिड एविक्शन कर सकते हैं। 6 हफ्तों के शो में मेकर्स हर वीक दो-दो कंटेस्टेंट्स को निकालेंगे। ऐसे में इस हफ्ते दो लोग बाहर जाने के लिए बॉटम 2 में हैं। अब बिग बॉस किसे निकालेंगे, ये तो एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा। लेकिन ज्यादातर चांसेस आलिया सिद्दीकी के हैं।देखिए, अब एक हफ्ते में अगर एक को बिग बॉस निकालने लगे तो उनका भट्टा बैठ जाएगा। 6 हफ्तों का शो 12 हफ्तों का हो जाएगा। ऐसे में पहले हफ्ते में जहां किसी को उम्मीद नहीं थी। दो एविक्शन हो गए। इस हफ्ते भी मिड वीक एविक्शन की खबर आ रही है। आलिया सिद्दीकी या जिया शंकर में से कोई एक जाएगा। सब प्रिडिक्ट तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का ही कर रहे हैं क्योंकि उनका शो में योगदान कम है। मगर इसमें एक और लेकिन है। वो ये कि आलिया अभी घर की कप्तान हैं। इन्हें स्पेशल पावर शायद बिग बॉस दे सकते हैं। हालांकि उसके चांसेस बहुत कम हैं।जिया शंकर होंगी एविक्ट?
जिया शंकर काफी एंटरटेनिंग हैं। वो कंटेस्टेंट्स की मिमिक्रि करके दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। हालांकि उनकी दोस्ती फिलहाल कुछेक से ही है। फलक नाज, पूजा भट्ट और अविनाश सचदेव से पहले बनती थी लेकिन बाद में एकदम बिगड़ गई। अब वो फुकरा, आलिया, जद और आकांक्षा के साथ ही समय बिताती हैं। पलक पुरसवानी चली ही गईं। तो कोई खास दोस्त बचा नहीं। नॉमिनेट तो है हीं। शायद उनको वीकेंड का वार में बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए।आलिया सिद्दीकी हो जाएंगी बेघर?
आलिया सिद्दीकी अगर चली गईं, तो शो को कोई नुकसान नहीं होगा। क्योंकि वो सिवाए पूजा भट्ट से बहस करने और इधर-उधर बैठ-लेटकर बतियाने के अलावा कुछ नहीं कर रही हैं। बीते दिनों किचन में खाना भी बना रही थीं लेकिन फुटेज उस हिसाब से नहीं मिल रहा था। लाइव फीड में भी उनका ऐसा ही हाल रहता था। ये बात कई बार घरवाले भी बोल चुके हैं और बाहर दर्शकों को भी लगता है कि वह अपना रियल फेस नहीं दिखा रही हैं। वह अपने इमोशन्स और रिएक्शन्स पर कंट्रोल कर रही हैं।