मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि उनका लक्ष्य टी20 विश्व कप टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए अधिक से अधिक गेंदबाज तैयार करना है। म्हाम्ब्रे की इसी रणनीति के तहत आजकल युवा गेंदबाजों को अवसर मिल रहे हैं। इसका लक्ष्य भविष्य के लिए बेहतर टीम बनाना है। कोच के अनुसार विश्व कप के शुरु होने तक टीम के पास कई अच्छे गेंदबाज होंगे।
म्हाम्ब्रे ने कहा, ' अभी हम विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और युवाओं को अवसर दे रहे हैं जिससे यह पता लगा सकें कि हमारे लिए कौन उपयोगी है। इस तरह से योजना बनाना आसान होता है।'
म्हाम्ब्रे ने आवेश खान और अर्शदीप सिंह सहित टीम के युवा तेज गेंदबाजों और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'इन गेंदबाजों ने जो क्षमता दिखाई उससे हमारा उत्साह बढ़ा है। अब तक के मैचों में अर्शदीप और आवेश ने दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी काबिलियत दिखाई जिससे मैं बहुत खुश हूं।
' म्हाम्ब्रे ने कहा, 'वे हर दिन कितना सीखना चाहते हैं और अपने खेल में सुधार करना चाहते हैं इससे मैं काफी प्रभावित हूं।' म्हाम्ब्रे ने अर्शदीप की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया था।
उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय विशेषकर आईपीएल से उनके प्रदर्शन पर गौर कर रहा हूं। उसकी सबसे बड़ी विशेषता दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की है।'