छत्तीसगढ़ में पारा 40° के पार, UP में ओले गिरे:जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी

Updated on 15-03-2025 01:12 PM

होली के बाद अब देशभर में गर्मी बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में मार्च के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हीट वेव जैसे हालात हैं।

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में लू भी चलने संभावना है।

उत्तर प्रदेश के 31 शहरों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर में बारिश और ओले गिरे। मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद में बारिश हुई है।

हाथरस में तेज हवा के साथ बारिश की वजह से दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से 7 लोग घायल हो गए। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बारामूला में बर्फबारी और कुलगाम, श्रीनगर में बारिश हुई। किश्तवाड़, गुरेज, रामबन में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में बारिश और तूफान की आशंका जताई गई है।

18 मार्च तक 8-9 राज्यों में तेज बारिश की आशंका

  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व बिहार में अगले एक हफ्ते के दौरान तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है। दक्षिण में तेलंगाना में 13 से 18 मार्च के बीच भी ऐसी स्थिति बनी रहेगी।
  • छत्तीसगढ़ मध्य भारत में में 3 दिन तापमान 2 डिग्री बढ़ सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।
  • अगले एक हफ्ते के दौरान कम से कम दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से गुजरेंगे। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। 14 से 16 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश व राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं।
  • गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिमी राजस्थान सहित समूचे पश्चिमी भारत में भी अगले 4-5 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है जबकि, छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कम से कम 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है और उसके बाद तापमान स्थिर रहेगा।
  • बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा समेत पूर्वी भारत में दिन के तापमान कम से कम 5 डिग्री तक बढ़ोत्तरी की संभावना है। बिहार व झारखंड में 16 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 April 2025
पंजाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल के समर्थक इसकी तैयारी कर…
 22 April 2025
वन नेशन-वन इलेक्शन पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की 22 अप्रैल को बैठक शुरू हुई। मीटिंग में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर पहुंची।स्वराज ने…
 22 April 2025
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में पहली बार अध्यक्ष नियुक्त करने की तैयारी है। यह जिम्मेदारी भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता को मिलेगी।भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने…
 22 April 2025
नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) आज मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहा है। 'वक्फ बचाव अभियान' के तहत तालकटोरा स्टेडियम में…
 22 April 2025
जम्मू-कश्मीर के रामबन में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की गाड़ी रोक ली। महिलाएं गाड़ी के सामने आ गईं और हाथ जोड़कर रोने लगीं। लोगों ने कहा…
 22 April 2025
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पत्नी पल्लवी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां…
 22 April 2025
बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और उनकी अफसर पत्नी से मारपीट के मामले में नया CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज से साफ है कि विंग कमांडर की ओर से भी…
 22 April 2025
बाबा रामदेव के शरबत जिहाद VIDEO पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। हाईकोर्ट ने कहा कि यह बयान माफी लायक नहीं है। इसने कोर्ट की अंतरआत्मा झकझोर दी।कोर्ट…
 21 April 2025
सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में एडवोकेट शशांक शेखर झा ने…
Advt.