एमसी स्टैन तबसे घर-घर में पॉप्युलर हो चुके हैं, जबसे उन्होंने सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' जीता है। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। शो से बाहर आने के बाद भी वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब उनका दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर संग एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो सचिन संग क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो एक इवेंट का बताया जा रहा है। इसे देखने के बाद एमसी स्टैन के फैंस बेहद खुश हैं और इसे 'एपिक मोमेंट' बता रहे हैं।
MC Stan ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। रैपर को ऑल-ब्लैक आउटफिट में बॉलिंग करते देखा गया और उन्होंने ब्लैक ग्लासेज के साथ अपने लुक को पूरा किया। जबकि बल्लेबाजी की तरफ सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने एक सिंपल रेड शर्ट और क्रीम पैंट पहनी थी। एमसी स्टैन ने बाद में क्रिकेटर के साथ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और उन्हें कैप्शन दिया, 'बॉलिंग विद द लेजेंड सचिन तेंदुलकर। क्रिकेट के भगवान। बहुत आभारी। हक से।
एमसी स्टैन के फैंस हुए खुश
एमसी स्टैन के फैंस ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक ने लिखा, 'एमसी स्टैन विद सचिन तेंदुलकर GOAT x GOD। अपनी-अपनी फील्ड के महारती।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'मास्टर ब्लास्टर सचिन के साथ #MCStan देखना अद्भुत है।'