बॉलीवुड के जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 5 दिसम्बर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खास दिन पर मनीष ने अपने घर एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की। वहीं अब पार्टी के वीडियोज सामने आए है जिसे देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।
गौरी खान
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी नजर आईं। इस दौरान गौरी ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी।
जान्हवी कपूर- खुशी कपूर
मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में जान्हवी कपूर ने अपनी बहन खुशी कपूर के साथ शिरकत की। जान्हवी ऑरेंज बैकलेस ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
वरुण धवन-नताशा दलाल
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन मनीष मल्होत्रा की पार्टी में अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ नजर आए। वरुण ने नताशा के साथ पैपराजी को पोज भी दिए।
सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पार्टी में एकदम अलग ही लुक में नजर आईं। सारा व्हाइट टॉप ब्लू डेनिम जीन्स काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
करीना कपूर - मलाइका अरोड़ा
बर्थडे पार्टी में करीना कपूर खान अपनी बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आईं। इस दौरान दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तरफ करीना ब्लैक एंड व्हाइट लुक में दिख रही हैं तो दूसरी तरफ मलाइका का सिल्वर एंड ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश लुक देखने को मिला।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन भी इस पार्टी में पहुंचे। लुक की बात करें तो कार्तिक ब्लैक लेदर जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
कृति सेनन
मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में कृति सेनन भी पहुंची। कृति पिंक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
शिल्पा शेट्टी- शमिता शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पी शेट्टी भी पार्टी में नजर आईं। पार्टी में वो एक दम कूल लुक में दिखीं। वहीं, शिल्पा के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी भी स्पॉट हुईं। दोनों बहनों ने पार्टी में जमकर मस्ती की और जमकर फोटो भी क्लिक करवाई।