मलयालम फिल्म डायरेक्टर और बैजू परवूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। 42 साल के डायरेक्टर की मौत से उनकी फैमिली को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर के मौत की वजह फूड पॉइजनिंग है। फिल्म डायरेक्टर का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।बैजू के निधन की खबर सुनकर फैंस और उनके अपने सदमें में डूब गए हैं। खबर है कि बैजू किसी फिल्म के काम से कोझिकोड में थे। जब वह शनिवार को कार से वापस घर लौट रहे थे तो एक होटल के पास रुके और वहीं खाना खाया। बताया गया है कि जैसे ही वह होटल से निकले, उसके बाद ही वह कथित तौर पर काफी असहज महसूस करने लगे।तबीयत खराब हुई तो ससुराल पहुंचे डायरेक्टर
जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनमें कहा जा रहा है कि तबीयत बिगड़ते ही डायरेक्टर ने कुन्नमकुलम में अपनी वाइफ के घर जाने का फैसला किया और ससुराल पहुंचते ही उनकी हालत और खराब हो गई। उन्हें तुरंत हॉस्पिटलाइज किया गया लेकिन बताया जाता है कि उनकी परेशानी वहां भी खत्म नहीं हुई और रविवार को वह अपने घर परवूर लौट आए।
एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ट्रांसफर करवाना पड़ा
खबर ये भी आई है कि जब बैजू की तबीयत में सुधार नहीं दिखा तो कुझुपिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराया गया। हॉस्पिटलाइज होने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और फिर तुरंत कोच्चि के हॉस्पिटल ट्रांसफर किया गया। सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी वाइफ चित्रा और उनके बच्चे आराध्या और आरव हैं। खबर है कि सोमवार शाम को ही उनका अंतिम संस्कार भी किया गया।
बैजू परवूर की पहली निर्देशित फिल्म होने वाली थी रिलीज
बैजू करीब दो दशक से बतौर प्रॉडक्शन एक्जीक्यूटिव काम कर चुके थे। बैजू परवूर निर्देशित पहली फिल्म 'सीक्रेट' अगेल महीने ही रिलीज होनेवाली थी।