बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को अपने एक्स हस्बेंड अरबाज खान के साथ बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल इस दौरान दोनों अपने बेटे अरहान को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे। इसमें अरहान खान जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर आते हैं, वैसे ही मलाइका उन्हें गले लगा लेती हैं। फिर अरबाज भी अपने बेटे पर प्यार लुटाते हैं।
यूजर्स के रिएक्शन
मलाइका और अरबाज का ये अंदाज जहां यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। वो इस पर कमेंट कर उनकी पेरेंटिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ एक्स कपल को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि 'हमें बेटे के लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि उसकी कोई गलती नहीं है।' तो कुछ अर्जुन कपूर को फैमिली तोड़ने के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं।
तलाक के बाद बेटे के साथ अकेली रहने लगी थीं मलाइका
मलाइका अरोड़ा ने 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा अरहान है। शादी के 19 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक लिया था। तलाक के बाद से मलाइका अपने बेटे के साथ अकेली रहने लगी थीं। हालांकि इस समय उनका बेटा पढ़ाई की वजह से विदेश में रहता है। मलाइका और अरबाज अक्सर अपने बेटे के साथ स्पॉट किए जाते हैं।