मलाइका अरोड़ा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। क्योंकि, मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका हमेशा ही बेहद फिट नजर आती हैं। हाल ही में मलाइका को एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया, इस दौरान वह बेहद फिट और स्टाइलिश लग रही हैं। लुक की बात करें तो 49 साल की मलाइका ने व्हाइट टॉप - ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी की थी जिसमें वो काफी क्लासी दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आज से शुरू हो रहा है मलाइका का शो
मलाइका
अरोड़ा अपना नया शो लेकर आ रही हैं। इस नए शो का नाम 'मूविंग विद मलाइका'
है और ये शो डिज्नी हॉटस्टार पर आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस शो
के बाद से मलाइका फैंस उन्हें और करीब से जान पाएंगे। शो के बारे में बात
करते हुए, मलाइका ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'सबसे लंबे समय तक,
दुनिया ने मुझे सोशल मीडिया के चश्मे से देखा है। लेकिन इस बार मैं इसे
थोड़ा और खुलकर आने के लिए एक्साइटेड हूं। इस शो के साथ, मैं अपने और अपने
फैंस के बीच के बैरियर को तोड़ना चाहती हूं और मूविंग इन विद मलाइका के
जरिए उन्हें अपनी दुनिया में इनवाइट करना चाहती हूं। यह एक मजेदार सफर होगा
क्योंकि मैं अपने कुछ क्लोज फैमिली वाले और दोस्तों के साथ अपने रूटीन
लाइफ को दिखाऊंगी।