सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इससे पहले फिल्म के कई गाने रिलीज हुए जिनमें से एक 'येंतम्मा' सॉन्ग भी है, जिसे विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया है। सलमान खान के लुंगी डांस ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया है। हालांकि, जहां काफी लोगों को ये डांस काफी मजेदार लगा तो कई साउथ इंडियन्स ने इसे अपने कल्चर का मजाक बताया है। आम लोगों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भी इस गाने पर आपत्ति जताई थी और कहा था ये साउथ कल्चर का मजाक है। अब इन सबके बीच 'येंतम्मा' गाने का मेकिंग वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें एक गाने की शूटिंग के लिए सबने क्या पापड़ बेला है उसकी झलक दिखाई गई है।
फिल्म के इस गाने में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाटी और राम चरण पीली शर्ट और सफेद धोती में डांस करते हुए दिख रहे हैं, जिसे लेकर काफी लोगों में नाराजगी भी है। लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने इस गाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये लुंगी नहीं है, धोती है और ये एक क्लासिकल पहनावा है जिसे गाने में बेहद बेहूदा और खराब तरीके से पेश किया गया है। काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी दिखाई। अब इस गाने का मेकिंग वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हर सीन के पीछे का असली नजारा दिखा है।
'लुंगी डांस' गाने में 2000 डांसर्स, 1000 बुलेट्स बाइक
इस गाने में 2000 डांसर्स, 1000 बुलेट्स बाइक, सबके हाथों में डफली और ग्रैंड स्केल पर सितारों का डांस, सबकुछ और गाने में जो कुछ दिखा है उससे कहीं अधिक इसकी शूटिंग के दौरान हुआ। इस गाने की शूटिंग को क्रू ने कितना इंजॉय किया है उसकी झलक आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो में पलक तिवारी कहती नजर आ रही हैं- कि इस गाने को लेकर वो ऑब्सेस्ड हैं। उन्होंने कहा कि ये वाइब है, जिसे सुनने के बाद आप खुद ही घूमने लगते हैं।
सलमान अपनीं लुंगी की साइज मापते दिखे
इस गाने की शूटिंग के दौरान शहनाज गिल कहती दिख रही हैं- इतना अच्छा लग रहा है न, इतना मजा आ रहा है, गर्मी है पर तो क्या हुआ...हम आर्टिस्ट हैं। वीडियो में सलमान कोरियॉग्राफर के साथ अपनी लुंगी की साइज भी मापते दिख रहे हैं। इस गाने की शूटिंग के दौरान और भी काफी कुछ हुआ है और वो हर मोमेंट इस वीडियो में कैप्चर है।