लोकेश कनगराज के साथ थलपति विजय की 'लियो' इस साल की बड़ी फिल्म है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर गुरुवार को उनके बर्थडे पर रिलीज कर दिया गया है। अब एक्टर का पहला लुक वायरल हो गया है। फैंस इसकी तुलना वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से कर रहे हैं। ट्विटर पर कुछ फैंस ने 'लियो' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के पोस्टरों का एक कोलाज बनाया और दिखाया कि दोनों कितनी सिमिलर हैं। 'लियो' के पोस्टर में थलपति विजय को उनके भयंकर एक्शन-हीरो अवतार में दिखाया गया है, जो हाथ में खून से लथपथ स्लेजहैमर लिए भाग रहे हैं और जंगल में उनके पीछे एक भेड़िया पड़ा है। पोस्टर में उनका लुक खूंखार लग रहा है।Leo का पोस्टर बहुत हद तक 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के जैसा ही है। सुपरस्टार Thalapathy Vijay के भयंकर अवतार को छोड़कर, लोमड़ी, तलवार और बैकग्राउंड काफी हद तक सेम ही है। सोशल मीडिया पर कुछ नेटिज़न्स ने दिलचस्प तरीके से इसकी तुलना की। एक यूजर ने कमेंट किया, 'दोनों एक जैसी ही हैं', कुछ ने ऐसी तुलना को अच्छे तरीके से लिया और लिखा, 'मुझे भी ऐसा ही महसूस हो रहा है।' जब से फिल्म की घोषणा की गई है, डायरेक्टर ने बताया कि यह कहानी आग, बर्फ और सिनेमा से कई एलिमेंट्स को लेकर बनाई जाएगी।
'लियो' के पोस्टर में खून से लथपथ हाथ किसके?
अगर हम 'लियो' के पहले पोस्टर को ध्यान से देखें, तो उसमें खून से लथपथ एक हाथ और दांत भी नजर आ रहे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि ये किसका हाथ है और इसकी थ्योरी क्या है तो आइए हम आपको बताते हैं। ट्विटर पर कुछ फैंस के अनुसार, हाथ और दांत विजय सेतुपति के कैरेक्टर संथानम के हैं। वे यह साबित करने में जुटे हुए हैं कि लियो लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जहां वह फिल्म में अपने पुराने कैरेक्टर को वापस एक्शन में लाएंगे। खैर, ये सच है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन पोस्टर ने फैंस को चौंका दिया है।
'लियो' की कास्ट
तृषा कृष्णन फिल्म में लीड एक्ट्रेस हैं। वह 14 साल बाद विजय के साथ जोड़ी बना रही हैं। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पहले से ही 'केजीएफ' में विलन को रोल में नजर आ चुके हैं, वो 'लियो' में फिर से खलनायक के रूप में लौट रहे हैं। यह तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म होगी।