लारा दत्ता की बेटी टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में छा गईं, एक तरफ स्टेज पर शो तो दूसरी तरफ मां-बेटी की दिखी मस्ती
Updated on
29-08-2024 05:48 PM
हाल ही में रिलीज सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' में नजर आने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता भूपति ने टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट की एक झलक शेयर की है। वह लंदन में आयोजित इस कॉन्सर्ट में अपनी बेटी सायरा के साथ शामिल हुई थीं। जहां एक तरफ स्टेज पर टेलर स्विफ्ट का मैजिकल परफॉर्मेंस नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ ऑडियंस में खड़ी लारा और उनकी बेटी गाने पर खूब झूमती और मस्ती करती दिख रही हैं।एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में कॉन्सर्ट का आनंद लेते हुए कुछ वीडियो डाले, जिसमें उनकी बेटी को उनके साथ मस्ती के पल बिताते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में टेलर स्विफ्ट को 'शेक इट ऑफ' गाना गाते हुए देखा जा सकता है।