कंटेंट क्रिएटर से एक्ट्रेस बनीं कुशा कपिला की तलाक की खबरों ने सनसनी मचा दी है। लाखों लोगों की जान कुशा की निजी जिंदगी में आई उथल-पुथल ने उनके तमाम फैंस को चिंता में डाल दिया है। कुशा ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्ट के जरिए बताया कि जोरावर आहलूवालिया और उन्होंने मिलकर अलग होने का फैसला लिया है। अब इन खबरों के बीच कुशा कपिला का पुराना पोस्ट वायरल हो गया है। ये तस्वीरें उनकी शादी के समय की हैं, जब उन्होंने जोरावर को लेकर प्यार कुबूल किया था।Kusha Kapila का ये पोस्ट साल 2018 का है, जब उन्होंने शादी की गुडन्यूज दी थी। इसमें उन्होंने लिखा था, 'एक साल हो गया है जब मैंने और जोरावर ने रूममेट बनने का फैसला लिया था। हम अपने प्यार में इतना जुनूनी थे कि हमने दो बार शादी की थी। मेरी तो दिली तमन्ना थी कि मैं और भी प्यारी प्यारी लाइनें लिखूं लेकिन जोरावर ने रोक दिया।'
कुशा और जोरवार की लवस्टोरी
मालूम हो कुशा और जोरावर ने साल 2017 में शादी की थी। शादी से पहले कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। अपनी लवस्टोरी को सुनाते हुए 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' में कुशा ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात जोरवार के साथ एक दोस्त की शादी में हुई थी। तभी जोरावर ने मेरे पास आकर बात की, कहा, 'क्या तुमको ड्रिंक चाहिए।' वह भी जोरवार पर लट्टू हो गई थीं। बस इस तरह दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।
कुशा कपिल ने तलाक का किया ऐलान
कुशा ने सेप्रेशन का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि वह और उनके पति जोरावर ने मैच्युअली फैसला लिया है कि वह अलग हो रहे हैं। उनके लिए ये निर्णय बिल्कुल भी आसान नहीं था। अभी घाव भरने में समय लगेगा। लेकिन वह मिलकर बेटी माया की परवरिश करते रहेंगे।