बेंगलुरु । युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का मानना है कि आगामी महाराजा केएससीए ट्रॉफी से कर्नाटक के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को अवसर मिलेगा। पडिक्कल ने कहा कि कर्नाटक में काफी प्रतिभाएं है और मैंने बड़े होने के दौरान ज्यादातर खिलाडिय़ों के साथ खेला है। मैंने राज्य के क्ठ्र हिस्सों से खिलाडिय़ों को आते देखा है। वह बेंगलुरू के खिलाडिय़ों से कम प्रतिभाशाली नहीं हैं।
पडिक्कल ने साथ ही कहा कि कर्नाटक के युवाओं को निश्चित रूप से अवसर दिए जाने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट वह अवसर प्रदान करेगा।
पडिक्कल ने कहा कि मैदान पर मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। केपीएल भी मेरे लिए सही समय पर आया क्योंकि मुझे लगा कि इससे मैं अपनी प्रतिभा को बाहर निकाल सकता हूं। मैं उस समय अच्छा खेल रहा था।
पडिक्कल ने कहा कि जब मैं अंडर-16 में खेल रहा था, तब चयन और टीम के लिए खेलने के लिए चुने जाने के मामले में मेरी मानसिकता बदल गई और अगर मुझे नहीं चुना गया तो इसने मुझे कभी परेशान नहीं किया। मैं सिर्फ खेल खेलने और आनंद लेने की कोशिश कर रहा था। सभी खिलाड़ी देश के साथ ही आईपीएल में भी खेलना चाहिते हैं।