हाल ही में ये खबर आई थी कि
कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को हेरा फेरी 3 से रिप्लेस कर दिया है। अब इस
मामले में फिल्म क्रिटिक केआरके ने अपना रिएक्शन दिया है। केआरके का कहना
है भूल भुलैया और हेरा फेरी के बाद कार्तिक अब हाउसफुल सीरीज से भी अक्षय
को रिप्लेस करने जा रहे हैं। अब अगर केआरके की ये बात सच साबित होती है तो
अक्षय के फैंस के लिए ये बड़ा झटका होगा।
भूल भुलैया 2 के हिट होते अक्षय का हुआ नुकसान
केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- "भूल भुलैया 2 के हिट होते ही अक्षय कुमार का बड़ा भारी नुकसान हो गया है। अक्षय की जितनी भी हिट फिल्में थी उसके लिए मेकर्स के पास एक नया हीरो तैयार हो गया है और वो हीरो है कार्तिक आर्यन। अब सभी मेकर्स कार्तिक को अक्षय की हिट फिल्मों के सीक्वल के लिए साइन करने के लिए खडे़ हैं। ये बात सबको पता है कि हेरा फेरी और हाउसफुल कितनी बड़ी फ्रेंचाइजी है।"
अक्षय ने हेराफेरी के 126 करोड़ मांगा था - केआरके
केआरके ने अपने वीडियो में आगे कहा- "अक्षय कुमार ने हेराफेरी 3 के लिए 126 करोड़ मांगे जबकि फिल्म के मेकर फिरोज नाडियाडवाला ने उन्हें 65 करोड़ ऑफर किया। अक्षय ने इस कीमत पर फिल्म करने से इंकार कर दिया। उसके बाद फिरोज भाई ने कार्तिक को 41 करोड़ में साइन कर लिया यानी कि 85 करोड़ तो फिल्म बनने से पहले ही बच गए और कार्तिक की फिल्म का जितना थिएटर बिजनेस होगा वो अक्षय कुमार की फिल्म से कम तो बिल्कुल नहीं होगा।"
हाउसफुल सीरीज से भी जल्द रिप्लेस होंगे अक्षय
कार्तिक आर्यन के हेरा फेरी करने की खबर जब वायरल हुई थी तो केआरके ने तुरंत इस पर रिएक्ट किया था। केआरके ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा था- "कार्तिक ने अक्की की जगह पर भुल भलैया 2 किया। कार्तिक ने अब अक्षय को रिप्लेस करते हुए हेराफेरी 3 को भी साइन कर लिया है। कुछ ही दिनों में ये खबर ऑफिशियल होगी कि कार्तिक ने हाउसफुल सीरीज की अगली फिल्म से अक्षय को रिप्लेस कर दिया है, इसका मतलब ये है कि कार्तिक ने अक्की को तीन फिल्मों से रिप्लेस कर दिया है, लेकिन क्यों, आखिर इसके पीछे वजह क्या है।"