कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले शो 'लाफ्टर शेफ' को दर्शक भर-भरकर प्यार दे रहे हैं। कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी, सुदेश लहरी और निया शर्मा की खट्टी-मीठी नोंकझोंक, भारती सिंह की होस्टिंग, जज हरपाल सिंह का खतरनाक रेसिपी वाला टास्क... सबकुछ जनता को खूब पसंद आ रहा है। अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक इस शो में चार-चांद लगा चुके हैं। अब इसके अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें कृष्णा अभिषेक के मामा गोविंदा का जिक्र छिड़ा है। मालूम हो कि गोविंदा और कृष्णा के बीच अभी तक मनमुटाव ठीक नहीं हुआ है।
Laughter Chefs शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि कृष्णा अभिषेक रेसिपी का नाम सुनकर चौंक जाते हैं। वो शेफ हरपाल सिंह सोखी से पूछते हैं, 'किसके गट्टे'? इस पर हरपाल बताते हैं, 'गोविंद के गट्टे'। इसके बाद कृष्णा बोलते हैं, 'मेरे मामा के गट्टे भी हैं?' ये सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है। भारती सिंह कहती हैं, 'कितना पागल है ये?'
कृष्णा और भारती सिंह की कॉमेडी
अंकिता लोखंडे और राहुल वैद्य का भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है। कृष्णा फिर बोलते हैं, 'अगर हम गोविंद के गट्टे बनाएंगे तो गोविंद को बुरा नहीं लगेगा?' इस पर भारती कहती हैं, 'अरे वो तो सुन्न हो चुका होगा।' ये सुनकर कृष्णा की हंसी छूट जाती है।
कब और कहां देख सकते हैं 'लाफ्टर शेफ'?
आप इस शो को कलर्स चैनल पर गुरुवार और शुक्रवार रात 10 बजे देख सकते हैं। इसके अलावा इसके एपिसोड OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा एप पर भी मौजूद है।
आरती सिंह की शादी में शामिल हुए थे गोविंदा
मालूम हो कि अपने मामा की बदौलत इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले कृष्णा अभिषेक की कुछ साल पहले गोविंदा से खटपट हो गई थी। मामला तब और बढ़ गया, जब दोनों की बीवियों सुनीता और कश्मीरा शाह ने भी बुरा-भला कहा। दोनों परिवार के बीच अभी भी बातचीत नहीं है, लेकिन कृष्णा की बहन आरती की शादी में गोविंदा अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ शामिल हुए थे।