फेमस कमीडियन कृष्णा अभिषेक की कुछ दिनों पहले ही 'द कपिल शर्मा शो' में फिर से एंट्री हुई है। वो 'सपना' बनकर अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाते हैं। इस बार शो में रजा मुराद, गोविंद नामदेव, सयादी शिंदे, जिमी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे सितारे शामिल होंगे। अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कृष्णा अपने मामा गोविंदा पर इशारों में तंज कसते दिखाई दे रहे हैं।Krushna Abhishek और गोविंदा के बीच घरेलू कलह पब्लिक के सामने है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं। और इंटरव्यू में भी एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ना कुछ बोल देते हैं। इस बार कृष्णा अभिषेक ने एक बार फिर गोविंदा पर निशाना साधा है।
कृष्णा ने मामा पर साधा निशाना
The Kapil Sharma Show के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि कृष्णा अभिषेक एक्टर गोविंद नामदेव से बात कर रहे हैं। वो उनसे कहते हैं, 'अच्छा है आप गोविंद है, अगर गोविंदा होते ना तो हम लोगों की इतनी बातचीत नहीं होती।' ये सुनकर गोविंद, कपिल और वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।
पहले भी कृष्णा ने छोड़ दिया था एपिसोड
इससे पहले एक बार जब गोविंदा अपनी वाइफ के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में आए थे, तब कृष्णा ने वो एपिसोड शूट नहीं किया था। उन्होंने उस एपिसोड से दूरी बना ली थी। हालांकि, कई दफा कृष्णा ने गोविंदा से गिले-शिकवे भुलाकर दोबारा गले लगने की भी इच्छा जाहिर की है। आप इस शो को सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे देख सकते हैं।