अशोकनगर - अशोकनगर जिले में डीएपी खाद की किल्लत से किसान किस तरह परेशान है इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि सोमवार को जिला मुख्यालय के अलावा मुंगावली तहसील मुख्यालय पर सुवह चार बजे से किसान कजाद केंलिय लाईन में लगे हुए थे लेकिन इनको खाद नही मिला तो इनका गुस्सा फुट पड़ा और कृषि विभाग के एसएडीओ के साथ किसानों ने मारपीट कर दी वही अन्य अधिकारी गाड़ी में बैठकर अपने आप को बचाते नजर आए वहीं किसानो ने कृषि अधिकारी के साथ तहसीलदार की गाड़ी से खींचकर मारपीट की गई। इस दौरान जहां अधिकारी मौके से गाड़ियों में बैठकर भागते नजर आए और घटना के बाद भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीँ अशोकनगर जिले के मुंगावली ब्लॉक में भी खाद की किल्लत से परेशान किसान सुवह तीन बजे से लाईन में लगे रहे लेकिन इसके बाद भी किसानों को खाद नही मिला साथ हो पुलिस के अधिकारी किसानों को दधक्के देते भी नजर आये। जिसके बाद किसानो ने गोदाम पर पत्थरबाजी भी की साथ ही चक्कजाम भी कर दिया। इस सब घटनाक्रम के बाद कहा जा सकता है की अशोकनगर जिले में एक एक डीएपी की बोरी के लिए अन्यदाता परेशान है। देखिये अशोकनगर और मुंगावली में किसानो का कैसे फूटा गुस्सा