श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दसारा' में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने दमदार एक्टिंग की थी और सबका दिल जीत लिया था। अब वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर फोटो सामने आने के बाद कीर्ति की दुबई बेस्ड रियल एस्टेट बिजनेसमैन फरहान बिन लियाकत से शादी की खबरें वायरल हो गईं। अफवाह है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हाल ही में वायरल हुई फोटोज में की फेमस एक्ट्रेस Keerthy Suresh कथित बॉयफ्रेंड फरहान बिन लियाकत के साथ नजर आ रही हैं। एक अलग सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। मूल रूप से फरहान की तरफ से पोस्ट की गई फोटोज को बाद में कीर्ति ने अपनी टाइमलाइन पर दोबारा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन को थैंक्यू कहा।
स्कूल फ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थीं!
कुछ समय पहले कीर्ति सुरेश की पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरें सामने आई थीं। पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस अपने एक स्कूल फ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थीं।
ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश इस समय Maamannan फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसे Mari Selvaraj ने डायरेक्ट किया है। इसमें वडिवेलु, फहाद फाजिल, उधयनिधि स्टालिन ने भी अहम भूमिका निभाई है। ये मूवी 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।
11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी 'भोला शंकर'
एक्ट्रेस के पास मेहर रमेश के डायरेक्शन में बनी 'भोला शंकर' भी है। वो इस फिल्म में चिरंजीवी की बहन की भूमिका निभाएंगी। इसमें रघु बाबू, मुरली शर्मा, रवि शंकर, वेनेला किशोर और तुलसी भी हैं। यह फिल्म दुनियाभर में 11 अगस्त को रिलीज होगी।