नीतू कपूर के लेटेस्ट पोस्ट पर चर्चा करने से पहले एक बार यहां बात करते हैं रणबीर कपूर की, जो कटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। रणबीर और कटरीना लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ लिवइन में भी रहे हैं। अब नीतू कपूर के एक क्रिप्टिक पोस्ट की खूब जमकर चर्चा हुई जिसे देखकर लोग कहने लगे कि कहीं ये रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के लिए तो नहीं लिखा है उन्होंने? इसके बाद कटरीना कैफ की मां ने भी एक पोस्ट किया है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों को लग रहा है कि उन्होंने अपने अंदाज में नीतू कपूर को जवाब लिखा है।लोगों ने कहा- नीतू कपूर हमेशा कटरीना कैफ के खिलाफ रही हैं
कुछ यूजर ने ट्विटर पर लिखा - नीतू कपूर हमेशा कटरीना कैफ के खिलाफ रही हैं और अब वो उनके ब्रेकअप के इतने साल बाद भी ताने मार रही हैं। दोनों 7 साल तक साथ थे। वहीं एक अन्य ने लिखा- कैट अपने काम से काम रखती हैं ये नीतू इतने सालों बाद क्यों उनकी आलोचना कर रही हैं। इन्हीं तानों के बीच एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जो किसी और का नहीं बल्कि कटरीना कैफ की मां ने लिखा है। कैट की मां के इस पोस्ट को लोग नीतू कपूर के लिए जवाब मान रहे हैं।
कैट की मां ने लिखी ये बात
कटरीना कैफ की मां ने इस पोस्ट में कागज पर लिखी कुछ पंक्तियां शेयर की हैं, जिसका हिन्दी में अर्थ कुछ इस तरह है कि- मुझे इस तरह पाला गया है कि मैं एक दरबान को भी वैसी ही इज्जत दूं जो एक सीईओ को।' अब लोगों ने इस पोस्ट पर भी कॉमेंट किए हैं और लिखा है- ये एक जेनरल पोस्ट है लेकिन टाइमिंग खास है। एक ने कहा है-परफेक्ट जवाब, जैसी मां वैसी बेटी, दोनों के लिए मेरे दिल में काफी रिस्पेक्ट है। एक ने कहा- परफेक्ट रिप्लाई, मम्मा मोड ऑन है।